Suryakumar Yadav बने इस खिलाड़ी के लिए मुसीबत, थोड़े ही वक्त में खत्म कर दिया करियर!
Advertisement

Suryakumar Yadav बने इस खिलाड़ी के लिए मुसीबत, थोड़े ही वक्त में खत्म कर दिया करियर!

सूर्युकमार यादव (Suryakumar Yadav) ने उस खिलाड़ी का पत्ता आईसीसी टी-25 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) से काट दिया जिनको उनसे कहीं ज्यादा तजुर्बा है.

सूर्यकुमार यादव (फोटो-BCCI)

नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए जब टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हुआ तब लिस्ट में सूर्युकमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम देखकर किसी को हैरानी नहीं हुई, लेकिन उनकी वजह से एक ऐसे क्रिकेटर की छुट्टी हो गई जिसने काफी इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.

  1. मनीष पांडेय का कटा पत्ता
  2. सूर्यकुमार ने मारी बाजी
  3. क्यों बाहर हुए मनीष?

मनीष पांडेय का कटा पत्ता

सूर्युकमार यादव (Suryakumar Yadav) ने न सिर्फ अपने सीनियर मनीष पांडेय (Manish Pandey) का पत्ता टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) से काट दिया, बल्कि उनका करियर पर खतरा पैदा कर दिया, अब मनीष के लिए सूर्य को रिप्लेस कर पाना आसान नहीं है.

यह भी पढ़ें- सिर्फ एक ही शख्स विराट कोहली को कप्तानी से हटा सकता है, सामने आया बड़ा नाम

मनीष पर भरोसे की कमी!

मनीष पांडेय (Manish Pandey) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 39 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने की 44.31 औसत और 126.15  की स्ट्राइक रेट से 709 रन बनाए, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उनपर भरोसा करना सही नही समझा.
 

fallback

क्यों बाहर हुए मनीष?

इस बात में कोई शक नहीं है कि मनीष पांडेय (Manish Pandey) एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन उनकी सबसे बड़ी कमी ये रही है वो कभी कंसिसेटेंट नहीं रहे और यही वजह है कि उनका टीम इंडिया (Team India) में आना और जाना लगा रहा. अब लगता नहीं कि वो कभी वापसी कर पाएंगे.

 

 

सूर्यकुमार ने मारी बाजी

सूर्युकमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए महज 4 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.33 की औसत और 169.51 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 57 रहा जो उन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में बनाए थे.
 

fallback

 

IPL में भी हिट हैं सूर्य

सूर्युकमार यादव (Suryakumar Yadav) का आईपीएल (IPL) करियर शानदार रहा है, उन्होंने 108 मैचों में 29.68 की औसत और 135.28 की स्ट्राइक रेट से 2,197 रन बनाए हैं. वो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए कई मौकों पर मैच विनर साबित हुए हैं. इसके अलावा वो कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए भी खेल चुके हैं.

fallback

 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर
कोच: रवि शास्त्री. 
मेंटर: एमएस धोनी.

Trending news