लेट-लेटकर छक्के मारने का क्या है राज? तूफानी शतक के बाद सूर्यकुमार ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow11519129

लेट-लेटकर छक्के मारने का क्या है राज? तूफानी शतक के बाद सूर्यकुमार ने कही ये बात

IND vs SL 3rd T20I: सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में नाबाद 112 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 228 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. सूर्यकुमार ने इस पारी में 9 छक्के और 7 चौके लगाकर 82 रन बाउंड्री से बटोरे.

लेट-लेटकर छक्के मारने का क्या है राज? तूफानी शतक के बाद सूर्यकुमार ने कही ये बात

IND vs SL T20I Series: श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी T20I मैच में सूर्यकुमार की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से भारत ने मैच और सीरीज अपने नाम कर लिया. इस मैच में सूर्यकुमार ने 45 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक पूरा किया. उन्होंने 51 गेंदों में नाबाद 112 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 228 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. सूर्यकुमार ने इस पारी में 9 छक्के और 7 चौके लगाकर 82 रन बाउंड्री से बटोरे.

उनके अलावा भारत की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने धुंआधार पारी खेलते हुए 16 गेंदों में 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 35 रन बनाए. वहीं, अक्षर पटेल ने 9 गेंदों में 21 रन और शुभमन गिल ने 36 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. जवाब में 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 137 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत ने इस मैच को 91 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. इसी के साथ भारत ने ये सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर लिया.

खुद पर दबाव बनाना बहुत जरूरी

मैच में सूर्यकुमार यादव ने मैदान के चारों ओर छक्के-चौके लगाए. इस दौरान उन्होंने लेटकर और गिरकर भी गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया. मैच में मिली जीत के बाद अपनी तूफानी पारी को लेकर सूर्यकुमार यादव ने अपने प्रदर्शन को लेकर कहा, 'खेल की तैयारी के दौरान आपको खुद पर दबाव बनाए रखना होता है, ये काफी महत्वपूर्ण होता है. आप अपने आप पर जितना दबाव डाल पाते हो, उतना ही आपके गेम में निखार आता है. इसमें आपकी कड़ी मेहनत शामिल होती है.' 

उन्होंने बताया, 'कुछ बेहतर प्रैक्टिस सेशन की वजह से भी मेरी बल्लेबाजी में सुधार आया है. आज जिस तरह की पारी खेली उससे मुझे खुशी है. कप्तान ने भी मुझपर भरोसा जताया.'

उन्होंने अपने शॉट सिलेक्शन के बारे में बताया, 'आपके कुछ शॉट पहले से तय होते हैं. मेरे द्वारा खेले गए शॉट वो शॉट हैं जिन्हें मैं पिछले एक साल से खेल रहा हूं. इसमें कुछ अलग नहीं है. पीछे की बाउंड्री छोटी थी इसलिए मैं उस दिशा में शॉट मारने की कोशिश कर रहा था. लेकिन आपको खेलते वक्त हर तरह के शॉट खेलने के लिए तैयार रहना होता है. मैंने गैप को ध्यान में रखते हुए फील्ड के हिसाब से शॉट चुने.'

उन्होंने कहा कि 2022 बीत चुका है. 2023 में ये नई शुरुआत है. मैं अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करता रहूंगा. मुझे कोच राहुल द्रविड़ ने अपना खेल खेलने की पूरी छूट दी है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं 

Trending news