T20 World Cup: सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप के लिए कर रहे हैं खास तैयारी, खुद बताया- कैसी है स्पेशल ट्रेनिंग?
Advertisement
trendingNow11354934

T20 World Cup: सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप के लिए कर रहे हैं खास तैयारी, खुद बताया- कैसी है स्पेशल ट्रेनिंग?

Suryakumar Yadav: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव खास तैयारियां कर रहे हैं. उन्होंने खुद ही इस बारे में जानकारी दी है. 

Suryakumar Yadav (Instagram)

Suryakumar Yadav Batting Style: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होना है. इससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी मेजबानी में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका से भी सीरीज खेली जाएगी. इस बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बताया है कि वह इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए खास तैयारियां कर रहे हैं.

मिडिल ऑर्डर में दिखाएंगे दम

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे. टॉप-3 बल्लेबाजों के साथ पहले से ही रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली पसंद बने हुए हैं. इस बीच सूर्यकुमार यादव पर भारतीय टीम के बल्लेबाजी मध्य क्रम को नियंत्रित करने की एक बड़ी जिम्मेदारी होगी. इसलिए वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं और आगामी मेगा-टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने को उत्सुक हैं.

खुद बताई अपने खेल की खासियत

सूर्यकुमार यादव ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, 'यह पहली बार होगा, जब मैं ऑस्ट्रेलिया का दौरा करूंगा. मैंने कप्तान रोहित के साथ काफी बात की है, खासकर जब से इंग्लैंड सीरीज शुरू हुई है. इस दौरान पिच और गेंद के व्यवहार के बारे में काफी बात हुई. मुझे फास्ट ट्रैक पर खेलने में मजा आता है, लगता है कि मेरा खेल तेज और उछाल वाले विकेटों के अनुकूल है.'

कर रहे हैं खास तैयारी 

सूर्यकुमार इस मेगा-टूर्नामेंट के लिए खास तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'बड़ी चुनौती मैदान के आकार को लेकर होगी. हमें वहां स्मार्ट होने की जरूरत है. मैं उसी के अनुसार तैयारी कर रहा हूं और विकेट के सामने ज्यादा शॉट लगाने की कोशिश कर रहा हूं. उम्मीद है कि मैं उन्हें अपने खेल में शामिल कर सकता हूं.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news