Sayed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई बनाम विदर्भ के बीच मुकाबले में स्टार अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी के खूब चर्चे देखने को मिले. लेकिन रहाणे की चकाचौंध में एक युवा प्लेयर की पारी फीकी पड़ गई. जिसने छक्कों में डील कर गेंदबाज की धज्जियां उड़ा डाली थीं.
Trending Photos
Sayed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई बनाम विदर्भ के बीच मुकाबले में स्टार अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी के खूब चर्चे देखने को मिले. लेकिन रहाणे की चकाचौंध में एक युवा प्लेयर की पारी फीकी पड़ गई. जिसने छक्कों में डील कर गेंदबाज की धज्जियां उड़ा डाली थीं और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई. हम बात कर रहे हैं सूर्यांश शेज की, जो आखिर में बैटिंग करने उतरे और मैच की बाजी पलट दी.
रहाणे की तूफानी बैटिंग
मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जवाब में बैटिंग करने उतरी विदर्भ ने शानदार शुरुआत की. इस टीम ने स्कोरबोर्ड पर 221 रन टांग दिए. मुंबई की भी शुरुआत जबरदस्त हुई, क्योंकि रहाणे के साथ पृथ्वी शॉ का बल्ला भी बोला. शॉ ने ताबड़तोड़ 49 रन बनाए जबकि रहाणे ने महज 45 गेंद में 84 रन ठोक दिए.
सूर्यांश की आतिशी बैटिंग
मुंबई की तरफ से 21 साल के सूर्यांश शेज ने भी आतिशी बैटिंग की, लेकिन रहाणे की पारी में उनकी दमदार बैटिंग दबी नजर आई. सूर्यांश एक ऑलराउंडर हैं और अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए घरेलू क्रिकेट में फेमस हैं. आईपीएल 2025 ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें बेस प्राइज 30 लाख रुपये में खरीदा.
ये भी पढ़ें.. 'खराब फॉर्म से गुजर रहे, लेकिन...', तीसरे टेस्ट से पहले पुजारा की कप्तान को सलाह
सूर्यांश ने खेली 12 गेंदे
विदर्भ के खिलाफ मैच में सूर्यांश ने महज 12 गेंद खेली, जिसमें उन्होंने तूफानी अंदाज में 36 रन ठोक डाले. इस पारी में 4 छक्के जबकि 1 चौका था. 17वें ओवर में सूर्यांश ने तबाही मचा दी. उन्होंने ऑफ स्पिनर मंदार महाले की गेंदे आउट ऑफ ग्राउंड पहुंचा दीं. इस ओवर में सूर्यांश ने 6, 6, 6, 4 के क्रम के माध्यम से बनाए गए 22 रन ठोक दिए थे.