Trending Photos
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 66 रनों से मात दी है. इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने इस मैच में दो बड़े बदलाव किए थे और ये कदम काफी ठीक भी रहा, जिसके बाद कप्तान कोहली जरूर एक बात सोच रहे होंगे कि पहले दो मैचों में भी ये बदलाव होने चाहिए थे.
जी हां, हम दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के बारे में बात कर रहे हैं. अश्विन को कई सालों के बाद पहली बार भारत की ओर से टी20 मैच खेलने का मौका मिला. उन्हें कप्तान विराट कोहली ने पहले दो मैचों में मौका नहीं दिया था, जिसका खामियाजा टीम को हार से झेलना पड़ा. इस मैच में अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर 2 अहम विकेट भी झटके. अश्विन ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो क्यों मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं. अगर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में भी अश्विन को मौका दिया जाता तो जरूर उनका रिजल्ट कुछ और भी हो सकता था.
विराट कोहली लगातार अश्विन की जगह पर वरुण चक्रवर्ती को मौका दे रहे थे. चक्रवर्ती का भले ही आईपीएल में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा हो, लेकिन वर्ल्ड कप जैसे बड़े स्टेज के लिए उन्हें अनुभव नहीं था. मिस्ट्री स्पिनर माने जाने वाले चक्रवर्ती ने शुरुआत के दो मैचों में कुछ खास कमाल नहीं किया. इस गेंदबाज को ना तो कोई विकेट पाकिस्तान के खिलाफ ही मिला और ना ही वो न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई विकेट झटक पाए. ऐसे में अब चक्रवर्ती को इस पूरे टूर्नामेंट में ही मौका मिलना मुश्किल है.
टीम इंडिया ने अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान को 66 रनों से मात दी है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 2 विकेट खोकर 210 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 7 विकेट खोकर 144 रन ही बना पाई. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट झटके. वहीं जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया. इसी के साथ अब टीम इंडिया के 3 मैचों में 2 अंक हो गए हैं.
टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ इस टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर लगाया. 20 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 210 रन पर 2 विकेट. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 74, केएल राहुल ने 69 रन बनाए. वहीं हार्दिक पांड्या ने नाबाद 35 और ऋषभ पंत ने नाबाद 27 रन रनों की पारी खेली. इस वर्ल्ड कप में पहली बार ये नजारा देखने को मिला है, जब भारतीय बल्लेबाजों ने इतनी शानदार बल्लेबाजी की.