T20 World Cup 2021: भारत के लिए बड़ी खुशखबरी! हार्दिक पांड्या इस मैच से गेंदबाजी करने के लिए एकदम तैयार
Advertisement
trendingNow11011365

T20 World Cup 2021: भारत के लिए बड़ी खुशखबरी! हार्दिक पांड्या इस मैच से गेंदबाजी करने के लिए एकदम तैयार

T20 World Cup 2021 से पहले सबसे बड़ा सवाल इस बात को लेकर था कि हार्दिक पांड्या गेंदबाजी की शुरुआत कब करेंगे. लेकिन अब रोहित शर्मा ने इस बात को एकदम साफ कर दिया है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: T20 World Cup 2021 यूएई और ओमान की धरती पर शुरू हो चुका है. इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए टीम इंडिया सबसे बड़ी दावेदार है. लेकिन भारत की सफलता में हार्दिक पांड्या का अच्छा प्रदर्शन बेहद जरूरी है. बल्ले से तो हार्दिक कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे क्योंकि वो पूरी तरह से फिट नहीं थे. लेकिन अब उनकी फिटनेस पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. 

  1. हार्दिक पांड्या कब करेंगे गेंदबाजी
  2. रोहित शर्मा ने खुद किया साफ
  3. फिटनेस को लेकर उठ रहे थे सवाल 

इस मैच से गेंदबाजी करेंगे हार्दिक  

भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि टीम जब रविवार को यहां टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी तो उम्मीद है कि आलराउंडर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में विराट कोहली को विश्राम दिए जाने के कारण टीम की अगुवाई कर रहे रोहित ने कहा कि मुख्य टूर्नामेंट के दौरान टीम को छठे गेंदबाज की जरूरत पड़ेगी.

रोहित ने दिया बड़ा अपडेट

रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में टॉस के दौरान कहा, ‘हार्दिक अच्छी प्रगति कर रहा है लेकिन उसके गेंदबाजी करने में अभी कुछ समय लगेगा. उसने गेंदबाजी शुरू नहीं की है, लेकिन उसे टूर्नामेंट की शुरुआत तक गेंदबाजी करने के लिए तैयार होना चाहिए. हमारे मुख्य गेंदबाज बहुत अच्छे हैं, लेकिन आपको छठे गेंदबाज के लिए एक विकल्प की जरूरत पड़ेगी.’

24 अक्टूबर को पाकिस्तान से सामना

भारत रविवार को यहां अपने शुरुआती मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा. टूर्नामेंट से पहले पांड्या की फिटनेस चिंता का विषय है क्योंकि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गेंदबाजी नहीं की. टीम प्रबंधन लगातार कहता रहा है कि पांड्या की गेंदबाजी टीम संतुलन के लिये बेहद महत्वपूर्ण है. कोहली के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में विश्राम दिया गया.

रोहित ने कहा, 'हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमें छठा गेंदबाजी विकल्प मिले. बल्लेबाजी में भी हम कुछ विकल्प चाहते हैं. हम आज उन सभी चीजों को आजमाएंगे. हम भी पहले बल्लेबाजी करके बड़ा स्कोर बनाना चाहते थे.’

Trending news