Australia Captain Aaron Finch: टी20 वर्ल्ड कप 2022 से ठीक पहले ही ऑस्ट्रेलिया के बैक अप विकेटकीपर जोस इंग्लिश चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. उनकी जगह कैमरून ग्रीन को शामिल किया गया है. इस पर आरोन फिंच ने बड़ा बयान दिया है.
Trending Photos
T20 World Cup 2022 Australia Team: T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के स्टार विकेटकीपर जोश इंग्लिश चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने कैमरून ग्रीन को शामिल किया है, जो तेज गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन्हें शामिल कर बड़ा जोखिम लिया है. अब इस पर आरोन फिंच ने बड़ा बयान दिया है.
आरोन फिंच ने दिया बड़ा बयान
आरोन फिंच ने मैच पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हमने जोखिम लिया है कि अतिरिक्त विकेटकीपर को नहीं लिया जिसमें निश्चित रूप से थोड़ा जोखिम शामिल है लेकिन हमें लगता है कि हालांकि कैम (ग्रीन) हमें टीम में थोड़ा बेहतर संतुलन देगा.’ उन्होंने हालांकि कहा कि ग्रीन को बतौर ‘कवर’ रखा गया है और वह शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती मैच में नहीं खेलेंगे.
हमने ले लिया है जोखिम
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने आगे बोलते हुए कहा, 'यह निश्चित रूप से जोखिम है, इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन हम एक तेज गेंदबाज, बल्लेबाज और एक ऑलराउंडर का कवर करने की तुलना में शायद इस जोखिम को लेने के लिए तैयार हैं.' उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, ‘हमने कुछ आंकड़ें देखे और मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में बीते समय में 0.5 प्रतिशत ही ऐसा मौका आया है जब विकेटकीपर मैच के दिन बाहर हुआ है.’
डेविड वॉर्नर भी निभा सकते हैं विकेटकीपर की भूमिका
आरोन फिंच ने यह भी कहा कि अगर मैथ्यू वेड चोटिल हो जाते हैं तो डेविड वॉर्नर के विकेटकीपर की भूमिका निभाने की संभावना है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि शायद डेवी वॉर्नर. उसने कल थोड़ा अभ्यास किया था. शायद मैं भी ऐसा कर सकता. शायद कप्तानी करना और विकेटकीपर करना थोड़ा मुश्किल होता है, जब आपने ऐसा पहले नहीं किया हो.’
खराब फॉर्म से जूझ रहे फिंच
बतौर सलामी बल्लेबाज फिंच को पिछले कुछ समय से बायें हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ थोड़ा जूझना पड़ रहा है और उन्होंने स्वीकार किया कि शनिवार को ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ यह दिलचस्प मुकाबला होगा. फिंच ने कहा, ‘मुझे अब भी लगता है कि मेरे पास अब भी मजबूत रणनीति है. मुझे लगता है कि इसमें कुछ तकनीकी चीज है जो मैं तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ कर सकता हूं, इससे मदद मिल सकती है.’
(इनपुट: भाषा)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर