T20 World Cup: टीम इंडिया में टी20 वर्ल्ड कप के लिए होगा बड़ा बदलाव? दीपक हुडा की जगह खेल सकता है ये युवा स्टार
Advertisement
trendingNow11371275

T20 World Cup: टीम इंडिया में टी20 वर्ल्ड कप के लिए होगा बड़ा बदलाव? दीपक हुडा की जगह खेल सकता है ये युवा स्टार

Deepak Hooda Injury: टीम के स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर दीपक हुडा चोटिल हैं. 27 साल का यह खिलाड़ी एशिया कप-2022 में खेलता नजर आया था. चोट के कारण वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

Deepak Hooda (Instagram)

India Squad for T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब 20 दिन से भी कम बचे हैं. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले भारत समेत तमाम देशों ने अपनी-अपनी टीम का चयन भी कर लिया है. इस बीच खबर है कि भारतीय टीम में अंतिम समय में बड़ा बदलाव हो सकता है. यह बदलाव दीपक हुडा को लेकर है. चोट के कारण दीपक हुडा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

दीपक हुडा को चोट

टीम के स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर दीपक हुडा चोटिल हैं. 27 साल का यह खिलाड़ी एशिया कप-2022 में खेलता नजर आया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वह पीठ की चोट के कारण हिस्सा नहीं बन पाए. अभी उन्हें बेंगलुरु में स्कैन कराने हैं जिसके बाद वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) को रिपोर्ट करेंगे. अगर आईसीसी इजाजत देता है तो भारत 9 अक्टूबर तक टीम में बदलाव कर सकता है.

श्रेयस अय्यर को मिल सकता है मौका

बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से इनसाइड स्पोर्ट ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि दीपक हुडा की जगह श्रेयस अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिल सकता है. अधिकारी ने कहा, 'दीपक की पीठ में चोट है. वह बेंगलुरु में स्कैन से गुजरेंगे और एनसीए को रिपोर्ट करेंगे. जहां तक मुझे पता है, यह चोट गंभीर नहीं है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. श्रेयस पहले से ही बैकअप हैं और त्रिवेंद्रम में टीम में शामिल हो गए हैं. जरूरत पड़ी तो वर्ल्ड कप के लिए आ सकते हैं.'

इसी साल किया था डेब्यू

बड़ौदा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले दीपक हुडा भारत की 15 सदस्यीय मुख्य टीम का हिस्सा हैं. वह एशिया कप में भी खेले थे. हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. दीपक ने इसी साल भारत के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था. वह अभी तक आठ वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने टी20 में एक शतक भी ठोका है. 

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news