Team India: टीम इंडिया और रोहित शर्मा के पास एक ऐसा खतरनाक खिलाड़ी मौजूद है, जो युवराज सिंह जैसा मैच विनर है और वह भारत को 15 साल के लंबे इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी जिता सकता है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप जब साल 2007 में शुरू हुआ था, तब भारत ने पहली बार में ही आईसीसी के इस खिताब को अपने नाम किया था.
Trending Photos
T20 World Cup 2022: टीम इंडिया और रोहित शर्मा के पास एक ऐसा खतरनाक खिलाड़ी मौजूद है, जो युवराज सिंह जैसा मैच विनर है और वह भारत को 15 साल के लंबे इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी जिता सकता है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप जब साल 2007 में शुरू हुआ था, तब भारत ने पहली बार में ही आईसीसी के इस खिताब को अपने नाम किया था. लेकिन भारत साल 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीत पाया है.
रोहित के पास मौजूद है युवराज जैसा ये घातक खिलाड़ी
युवराज सिंह ने जिस तरह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से भारत को साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था, ठीक उसी तरह सूर्यकुमार यादव भी बड़ा करिश्मा कर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव इन दिनों अपने करियर की बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और वह ICC टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर 2 बल्लेबाज भी हैं. सूर्यकुमार यादव ने सोमवार को ब्रिस्बेन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म आप मैच में 33 गेंदों पर 50 रनों की धुआंधार पारी खेली. सूर्यकुमार यादव की पारी में 1 छक्का और 6 चौके शामिल रहे.
15 साल का इंतजार खत्म कर जिता देगा टी20 वर्ल्ड कप
पिछले एक साल से टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का बल्ला आग उगल रहा है, उसे देखते हुए ये मुमकिन लगता है कि वह टीम इंडिया के 15 साल लंबे इंतजार को खत्म करते हुए टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिता सकते हैं. सूर्यकुमार यादव एक यूनिक टैलेंट हैं, जो मैदान के चारों तरफ 360 डिग्री एंगल में शॉट्स खेलते हैं. एक ऐसा बल्लेबाज जो 360 डिग्री एंगल में शॉट्स खेलने का दम रखता है, उसके सामने दुनिया का मुश्किल से मुश्किल गेंदबाज भी संघर्ष करता हुआ नजर आता है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले
भारत बनाम पाकिस्तान - पहला मैच - 23 अक्टूबर (मेलबर्न)
भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप - दूसरा मैच - 27 अक्टूबर (सिडनी)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका - तीसरा मैच - 30 अक्टूबर (पर्थ)
भारत बनाम बांग्लादेश- चौथा मैच - 2 नवंबर (एडिलेड)
भारत बनाम ग्रुप बी विनर- पांचवां मैच - 6 नवंबर (मेलबर्न)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर