T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज बन जाएगी टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन? चल रहा ये नंबर गेम, 3 आंकड़े दे रहे जीत की गारंटी
Advertisement
trendingNow12297538

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज बन जाएगी टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन? चल रहा ये नंबर गेम, 3 आंकड़े दे रहे जीत की गारंटी

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी की असली जंग शुरू हो चुकी है. सुपर-8 में पहुंची टीमें अपनी कमर कस चुकी हैं. इस राउंड से पहले इतिहास के पन्ने पलटने पर एक अजब संयोग बनता नजर आ रहा है. आंकडे़ इस बात की गवाही दे रहे हैं कि वेस्टइंडीज की टीम इस बार चैंपियन बन रही है. 

 

Nicholas Pooran (X)

WI vs AFG, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज समाप्त हो चुका है. आखिरी मुकाबला वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने जीत का चौका लगाकर सभी को चौंका दिया है. भले ही वेस्टइंडीज के लिए यह ग्रुप स्टेज की जीत है लेकिन इतिहास के पन्ने पलटने पर एक अजब संयोग बनता नजर आ रहा है. आंकडे़ इस बात की गवाही दे रहे हैं कि वेस्टइंडीज की टीम इस बार चैंपियन बन रही है. विंडीज की टीम ने ग्रुप स्टेज में 4 में से एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. 

अफगानिस्तान पर 104 रन की जीत

वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ 104 रन से जीत दर्ज की. इस मुकाबले के संकटमोचक निकोलस पूरन साबित हुए. उन्होंने महज 53 गेंद में 98 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी में 8 छक्के और 6 चौके शामिल थे. धुआंधार इनिंग की बदौलत कैरेबियाई टीम ने इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर (218) खड़ा कर दिया. जवाबी कार्यवाही में अफगान टीम महज 114 के स्कोर पर ही सिमट गई. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहली बार है जब वेस्टइंडीज ने लगातार 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. 

लगातार 2 से ज्यादा जीत पर ट्रॉफी

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में वेस्टइंडीज के लगातार 2 जीत का सिलसिला हमेशा विरोधियों के लिए चेतावनी साबित हुई है. पहली बार 2012 टी20 वर्ल्ड कप में कैरेबियाई टीम ने लगातार 3 मैच जीते और खिताब अपने नाम कर लिया. इसके बाद 2014 में इस टीम ने जीत की हैट्रिक लगाकर सेमीफाइनल तक का टिकट कटा लिया. इतना ही नहीं, 2016 में एक बार फिर टीम ने जीत की हैट्रिक लगाकर ट्रॉफी अपने नाम की. इस बार विंडीज टीम जीत का चौका लगा चुकी है, यही नंबर गेम चला तो इस बार भी मेजबान विंडीज ट्रॉफी ले जाएगी. 

टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की सबसे लंबी जीत

2024 में 4*
2012 में 3 (चैंपियन)
2014 में 3 (सेमीफाइनल)
2016 में 3 (चैंपियन)

Trending news