टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा है भारत का रिकॉर्ड, ये रही नॉकआउट मैचों में दोनों टीमों की ताकत
Advertisement
trendingNow12313012

टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा है भारत का रिकॉर्ड, ये रही नॉकआउट मैचों में दोनों टीमों की ताकत

IND vs SA: भारतीय टीम जब टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसके सामने पिछले 10 साल से अधिक के वैश्विक खिताबी सूखे को खत्म करने की चुनौती होगी. अपने फाइनल तक के अभियान में दोनों टीमें अजेय रही हैं, लेकिन बड़े टूर्नामेंटों के कई फाइनल मैचों को खेलने के अनुभव के कारण भारत का पलड़ा भारी होगा. 

टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा है भारत का रिकॉर्ड, ये रही नॉकआउट मैचों में दोनों टीमों की ताकत

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में आज भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज रात 8 बजे से बारबाडोस के ब्रिजटाउन मैदान में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम जब टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसके सामने पिछले 10 साल से अधिक के वैश्विक खिताबी सूखे को खत्म करने की चुनौती होगी. अपने फाइनल तक के अभियान में दोनों टीमें अजेय रही हैं, लेकिन बड़े टूर्नामेंटों के कई फाइनल मैचों को खेलने के अनुभव के कारण भारत का पलड़ा भारी होगा. साउथ अफ्रीका 1998 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार ICC के किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है.

टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के पास 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने का मौका है. भारत ने आखिरी बार साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. वहीं, दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के पास पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का मौका है. साउथ अफ्रीका की ICC टूर्नामेंट में एकमात्र जीत 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी (उस समय इसका नाम आईसीसी नॉक-आउट ट्रॉफी था) में हुई थी. साउथ अफ्रीका की टीम ‘चोकर्स’ के अपने तमगे को पीछे छोड़कर फाइनल में पहुंची है और वे खिताबी मुकाबले में भी इस तमगे को धत्ता बताने की कोशिश करेंगे. टी20 वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 6 मैच खेले गए हैं. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में 4 बार साउथ अफ्रीका को हराया है. वहीं, 2 मैचों में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है.  

टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट में भारत और साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड्स 

टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने 7 नॉकआउट मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 4 मैच जीते और 3 मैच गंवाए हैं. साउथ अफ्रीका इस बार पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल जीती थी. यह किसी भी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैचों में उसकी पहली जीत थी.  साउथ अफ्रीका ने इससे पहले 2 बार सेमीफाइनल मैच गंवाए थे. टी20 इंटरनेशनल मैचों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का पलड़ा हमेशा से ही भारी रहा है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. भारत ने 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत हासिल की है, जबकि साउथ अफ्रीका को 11 मैचों में जीत नसीब हुई है. 

सेमीफाइनल में भारत के रिकॉर्ड्स साउथ अफ्रीका से बेहतर

भारत ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इसके अलावा टीम इंडिया 2014 टी20 वर्ल्ड कप में उपविजेता रही थी. भारत को 2016 और 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार मिली थी. टीम इंडिया इसके अलावा 2009, 2010, 2012 और 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. टीम इंडिया अब तीसरी बार ICC टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है और उसके पास दूसरा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का शानदार मौका है. साउथ अफ्रीका को 2009 और 2014 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार मिली थी. साउथ अफ्रीका की टीम 2007, 2010, 2012, 2016, 2021 और 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. नॉकआउट में भारत के रिकॉर्ड्स साउथ अफ्रीका से बेहतर हैं.

Disclaimer: क्रिकेटर सोशल स्कोर (CSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संबंधित 55 से अधिक मापदंडों के आधार पर प्राप्त किया जा रहा है.

Rohit Sharma

Social Media Score

Scores
Over All Score 58
Digital Listening Score69
Facebook Score67
Instagram Score68
X Score67
YouTube Score0

TAGS

Trending news