Rohit Sharma के साथ T20 World Cup में ओपनिंग करेंगे Virat Kohli? 'हिटमैन' ने खोला राज
Advertisement
trendingNow1869998

Rohit Sharma के साथ T20 World Cup में ओपनिंग करेंगे Virat Kohli? 'हिटमैन' ने खोला राज

India vs England: रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) की ओपनिंग जोड़ी ने टीम इंडिया को तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़ दिए. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, जबकि विराट कोहली सिंगल देकर रोहित शर्मा को ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक दे रहे थे.

Rohit Sharma and Virat Kohli (Twitter)

अहमदाबाद: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और निर्णायक टी-20 मैच में ओपनर केएल राहुल की जगह तेज गेंदबाज टी. नटराजन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ओपनिंग करने का फैसला किया, जो हिट साबित हुआ. रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) की ओपनिंग जोड़ी ने टीम इंडिया को तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़ दिए. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, जबकि विराट कोहली सिंगल देकर रोहित शर्मा को ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक दे रहे थे.

  1. हिट साबित हुआ कोहली के ओपनिंग करने का फैसला
  2. कोहली की ओपनिंग को लेकर रोहित शर्मा ने खोला राज
  3. चर्चा है कि T20 वर्ल्ड कप में भी कोहली ओपनिंग करने उतरेंगे

रोहित ने कोहली पर दिया बड़ा बयान 

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाजी से अब ये चर्चा शुरू हो गई कि क्या टी-20 वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली ओपनिंग करने उतरेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ' टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अभी से टीम का बैटिंग ऑर्डर तय करना जल्दबाजी होगा.' 

विराट कोहली ने बताई अपनी इच्छा 

बता दें कि मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि वह आगामी IPL 2021 में भी पारी की शुरुआत करेंगे और टी-20 वर्ल्ड कप में भी टॉप ऑर्डर में खेलना चाहेंगे. रोहित शर्मा को लगता है कि कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में ओपनिंग करना केवल रणनीतिक कदम था. रोहित ने कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप में अभी काफी समय है, तब हमारी बल्लेबाजी कैसी होगी इस पर बात करना अभी जल्दबाजी होगी. हमें बैठकर तय करना होगा कि टीम के लिए सबसे बेहतर क्या रहेगा.’

हिटमैन ने किया प्लान का खुलासा 

रोहित ने कहा, ‘कोहली का ओपनिंग करना केवल रणनीतिक कदम था, क्योंकि हम एक्स्ट्रा गेंदबाज टीम में रखना चाहते थे और एक बल्लेबाज को बाहर करना चाहते थे और दुर्भाग्य से केएल राहुल को बाहर बैठना पड़ा, जो मुश्किल फैसला था.’ रोहित ने कहा, ‘यह केवल एक मैच के लिए था. जब वर्ल्ड कप करीब होगा तो चीजें बदल सकती हैं.’ कोहली के उनके साथ नियमित तौर पर पारी का आगाज करने के बारे में रोहित ने कहा, ‘इस मैच में यह बल्लेबाजी क्रम हमारे लिए अच्छा रहा, लेकिन यह सब कुछ इस पर निर्भर करेगा कि कप्तान उस विशेष समय में क्या सोच रहे हैं.’

 

Trending news