T20 World Cup में इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिलने पर मचा बवाल, BCCI के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में लोग
Advertisement
trendingNow11351794

T20 World Cup में इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिलने पर मचा बवाल, BCCI के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में लोग

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में एक खिलाड़ी को मौका नहीं मिलने पर बवाल मच गया है. इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम में शामिल नहीं किए जाने से फैंस बेहद नाराज हैं और BCCI के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में हैं. 

Team India

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में एक खिलाड़ी को मौका नहीं मिलने पर बवाल मच गया है. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम में शामिल नहीं किए जाने से नाराज लोकल फैंस तिरुवनंतपुरम  के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में 28 सितंबर को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (BCCI) के खिलाफ प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं. 

टी20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिलने पर मचा बवाल

तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास तटीय गांव के रहने वाले सैमसन मौजूदा समय में आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उम्मीदें अधिक थीं कि वह टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बना लेंगे, लेकिन चयनकतार्ओं को प्रभावित करने में असफल रहे.

BCCI के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में लोग

नेटिजेंस चयनकतार्ओं के फैसले पर भी सवाल उठा रहे हैं कि कैसे एक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को फिर से नजरअंदाज कर दिया गया. एक और शिकायत यह है कि केएल राहुल और ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें सैमसन से आगे माना गया. ऐसी योजना है कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान स्थानीय लोग सैमसन की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर आ सकते हैं और बीसीसीआई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं. (Content - IANS)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news