Virat Kohli: भारत में क्रिकेट बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है. तमिलनाडु में क्रिकेट में बहस के दौरान विराट कोहली के फैन ने रोहित शर्मा के समर्थक की हत्या कर दी.
Trending Photos
Virat Kohli Rohit Sharma Fan: भारत में क्रिकेट को एक धर्म माना जाता है. फैंस क्रिकेटर्स की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. वहीं, कुछ फैंस क्रिकेटर्स को भगवान की तरह पूजते हैं और अपने फेवरेट खिलाड़ी के बारे में कुछ भी बुरा सुनना पसंद नहीं करते हैं. इसी कड़ी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां विराट कोहली के फैन ने रोहित शर्मा के समर्थक की जान ले ली.
आपस में लड़ बैठे दोनों दोस्त
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक तमिलनाडु में एक 21 साल के व्यक्ति को शराब के नशे में अपने दोस्त की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बाद में इस व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामला तमिलनाडु के अरियालुर जिले का है.
क्रिकेट पर कर रहे थे चर्चा
कीलापालुर पुलिस के अनुसार, रोहित शर्मा का प्रशंसक विग्नेश और विराट कोहली का समर्थक धर्मराज मल्लूर के पास सिडको इंडस्ट्रियल एस्टेट के पास एक खुले क्षेत्र में क्रिकेट पर चर्चा कर रहे थे. दोनों ने शराब का सेवन किया था. प्रारंभिक जांच के अनुसार, विग्नेश इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस का समर्थन कर रहा था, जबकि धर्मराज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के समर्थक थे.
सिर पर मारी बोतल
पुलिस के अनुसार बहस के दौरान विग्नेश ने कथित तौर पर RCB और विराट कोहली का मजाक उड़ाया था. धर्मराज को हकलाने की आदत थी. उस दिन उन्होंने आरसीबी टीम की तुलना धर्मराज की बोलने की कठिनाई से करते हुए कुछ टिप्पणी की थी. इसने धर्मराज को गुस्सा आ गया, जिसने विग्नेश पर बोतल से हमला किया और बाद में उसके सिर पर क्रिकेट के बल्ले से मारा. धर्मराज जल्द ही मौके से भाग गए.
रोहित शर्मा फैन की हुई मौत
मृतक की पहचान 24 साल के पी विग्नेश के रूप में हुई है. वह अरियालुर जिले के पोयूर गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने कहा कि ITI पूरा कर चुके विग्नेश सिंगापुर जाने के लिए जॉब वीजा का इंतजार कर रहे थे. पुलिस ने विग्नेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए अरियालुर के सरकारी अस्पताल भेज दिया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर