खराब सेलेक्शन को लेकर BCCI पर भड़के फैंस, इन प्लेयर्स का करियर खत्म करने के लगे आरोप
Advertisement
trendingNow11081795

खराब सेलेक्शन को लेकर BCCI पर भड़के फैंस, इन प्लेयर्स का करियर खत्म करने के लगे आरोप

वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 जनवरी से शुरू हो रही वनडे और टी20 सीरीज के लिए बुधवार देर रात को बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा की. इस टीम से कुछ खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है.  

फोटो (file)

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 जनवरी से शुरू हो रही वनडे और टी20 सीरीज के लिए बुधवार देर रात को बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) की घोषणा की. कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टीम में वापसी कर रहे हैं. लेकिन इस टीम से कई खिलाड़ियों को बाहर भी कर दिया गया है. हैरानी की बात तो ये है कि ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे पर तो टीम में थे, लेकिन उन्हें कुछ ही मैचों के बाद सेलेक्टर्स ने ड्रॉप करना ठीक समझा. लेकिन इस बात पर भारतीय क्रिकेट फैंस ने काफी गुस्सा जाहिर किया है. 

  1. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा भारत
  2. टी20 और वनडे सीरीज का हुआ चयन
  3. कई खिलाड़ियों को किया गया बाहर

सेलेक्टर्स ने इन प्लेयर्स के साथ की नाइंसाफी

सेलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जब टीम का चयन किया तो कई खिलाड़ियों को बाहर किया गया. कई फैसले तो काफी चौंकाने वाला है. वनडे टीम की बात अगर करें तो वेंकटेश अय्यर, भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन और रविचंद्रन अश्विन गौर फरमाने वाले नाम हैं. हैरानी का बात तो ये है कि ईशान को तो साउथ अफ्रीका दौरे पर एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला. वहीं वेंकटेश अय्यर ने कुल 2 मैच खेले. 

बुरी तरह भड़के फैंस 

वेस्टइंडीज दौरे के लिए खराब चयन को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस ने बीसीसीआई और सेलेक्टर्स के ऊपर सोशल मीडिया पर हमला बोल दिया है. खासकर घरेलू क्रिकेट में कमाल दिखाने वाले ऋषी धवन को बाहर करने पर तो फैंस काफी नाराज हैं. ट्विटर पर लोगों ने तरह-तरह के ट्वीट्स किए हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन रिएक्शनों पर जो फैंस ने भारतीय टीम के चयन के बाद दिए हैं.

 

 

 

 

 

 

 

भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.

Trending news