जोहानिसबर्ग में टीम इंडिया का विदेशी किला ध्वस्त, 29 साल का रिकॉर्ड चकनाचूर
Advertisement
trendingNow11064527

जोहानिसबर्ग में टीम इंडिया का विदेशी किला ध्वस्त, 29 साल का रिकॉर्ड चकनाचूर

जोहानिसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स स्टेडियम (Wanderers Stadium) में अब तक भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन टीम इंडिया (Team India) इस मैदान पर अपना पुराना रिकॉर्ड बरकरार नहीं रख पाई.

जोहानिसबर्ग में टीम इंडिया का विदेशी किला ध्वस्त,  29 साल का रिकॉर्ड चकनाचूर

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) ने जोहानिसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स स्टेडियम (Wanderers Stadium) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के सामने घुटने टेक दिए जिसके साथ ही क्रिकेट इतिहास में वो हुआ जो करीब 3 दशक तक नहीं हुआ था.

  1. विदेशों में वांडरर्स था टीम इंडिया का अभेद किला
  2. 29 साल पुराना रिकॉर्ड आखिरकार टूट ही गया
  3. जोहानिसबर्ग में टीम इंडिया को मिली पहली टेस्ट हार

29 साल का रिकॉर्ड टूटा

दक्षिण अफ्रीका ने मौजूदा सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 7 विकेट से मात दी. ये भारतीय टीम की जोहानिसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स  (Wanderers) मैदान में पहली हार है. 1992 से भारत का अजेय रिकॉर्ड टूट गया.

 

विदेशों में वांडरर्स था टीम इंडिया का अभेद किला

जोहानिसबर्ग (Johannesburg) में टीम इंडिया (Team India) का रिकॉर्ड शानदार रहा था. भारतीय टीम ने वांडरर्स (Wanderers) में इससे पहले 5 टेस्ट खेले थे और 2 बार जीत दर्ज की थे, जबकि 3 मुकाबले ड्रॉ रहे थे, लेकिन इस मैदान ये न हारने का सिलसिला आखिरकार खत्म हुआ.
 

fallback

 

2006 में भारत को मिली पहली टेस्ट जीत

भारत ने नवंबर 1992 को वांडरर्स (Wanderers) में पहली बार टेस्ट मैच खेला था जो ड्रॉ रहा. इसके बाद टीम इंडिया ने जनवरी 1997 को इसी मैदान पर टेस्ट मुकाबले में शिरकत की जो ड्रॉ पर खत्म हुआ. भारतीय टीम को जोहानिसबर्ग (Johannesburg) में पहली जीत राहुल द्रविड़ की कप्तानी में दिसंबर 2006 को मिली, जब दक्षिण अफ्रीका 123 रन हार गया था.

यह भी पढ़ें- मालदीव में इस क्रिकेटर की वाइफ बनी 'जलपरी', देखिए हनीमून की PHOTOS

विराट ने दिलाई थी इस मैदान पर जीत

टीम इंडिया (Team India) ने दिसंबर 2013 को वांडरर्स (Wanderers) में चौथी बार टेस्ट खेला जो ड्रॉ रहा है. इसके बाद जनवरी 2018 में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को जोहानिसबर्ग (Johannesburg) में 63 रन से मात दी.

वांडरर्स मैदान में टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड

26 से 30 नवंबर 1992- भारत vs दक्षिण अफ्रीका मैच ड्रॉ
16 से 20 जनवरी 1997- भारत vs दक्षिण अफ्रीका मैच ड्रॉ
15 से 19 दिसंबर 2006- भारत की 123 रन से जीत
18 से 22 दिसंबर 2013- भारत vs दक्षिण अफ्रीका मैच ड्रॉ
24 से 28 जनवरी 2018- भारत की 63 रन से जीत
3 से 7 जनवरी- भारत की 7 विकेट से हार

Trending news