आईसीसी टूर्नामेंट्स (ICC Tournaments) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) का रिकॉर्ड काफी बुरा रहा है. इस बार भी बदकिस्मती ने 'विराट सेना' का पीछा नहीं छोड़ा.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के बेहद अहम मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 8 विकेट की करारी शिकस्त मिली है. इसके साथ ही भारत उस शर्मनाक रिकॉर्ड में इजाफा हो गया है जो करीब 14 साल से लगातार बन रहा है.
टीम इंडिया (Team India) का आईसीसी टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ काफी बुरा रहा है. दोनों टीमें आईसीसी इवेंट में अब तक कुल 14 बार आमने सामने आ चुकी हैं. भारत को इसमें से सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली, जबकि न्यूजीलैंड ने 10 मुकाबलों में जीत हासिल की. एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ.
A sparkling performance from New Zealand #T20WorldCup | #INDvNZ | https://t.co/dJpWyk0E0j pic.twitter.com/OO7D1fSreV
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 31, 2021
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 1987 वर्ल्ड कप में 2 बार हराया था. इसके बाद 2003 वर्ल्ड कप में 7 विकेट से शिकस्त दी थी. इसके बाद भारत अब तक कीवी टीम के खिलाफ एक अदद जीत के लिए तरस रहा है. यही हाल भारत का रविवार के मैच में हुआ जिसके बाद 'विराट आर्मी' पर मौजूदा टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा पैदा हो गया है.
आइए नजर डालते हैं सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स (ICC Tournaments) में भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच मैच के अब तक के नतीजों पर. इसमें वनडे वर्ल्ड कप (World Cup), टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup), चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) शामिल है.
2007- न्यूजीलैंड 10 रन से जीता (ग्रुप स्टेज)
2016- न्यूजीलैंड 47 रन से जीता (सुपर-10)
2021- न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीता (सुपर-12)
1975- न्यूजीलैंड 4 विकेट से जीता (ग्रुप स्टेज)
1979- न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीता (ग्रुप स्टेज)
1987- भारत 9 विकेट से जीता (ग्रुप स्टेज)
1987- भारत 16 रन से जीता (ग्रुप स्टेज)
1992- भारत 16 रन से जीता (ग्रुप स्टेज)
1996- दोनों टीम के बीच मैच नहीं हुए
1999- न्यूजीलैंड 5 विकेट से जीता (ग्रुप स्टेज)
2003- भारत 7 विकेट से जीता (ग्रुप स्टेज)
2007- दोनों टीम के बीच मैच नहीं हुए
2011- दोनों टीम के बीच मैच नहीं हुए
2019- बारिश की वजह से ग्रुप मैच रद्द
2019- न्यूजीलैंड 18 रन से जीता (सेमीफाइल)
2000- न्यूजीलैंड 4 विकेट से जीता (सेमीफाइनल)
2021- न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीता