Team India: T20 वर्ल्ड कप से पहले इस खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास, भारत को जिताए थे कई मैच
Advertisement
trendingNow11351832

Team India: T20 वर्ल्ड कप से पहले इस खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास, भारत को जिताए थे कई मैच

Indian Cricket Team: टीम इंडिया के एक धाकड़ खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है. ये खिलाड़ी टीम इंडिया को 2007 में टी20 वर्ल्ड कप भी जिता चुका है. वहीं आईपीएल में भी इस खिलाड़ी के रिकॉर्ड काफी शानदार है.

Photo (BCCI)

Robin Uthappa announces retirement: भारतीय टीम के क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) 2007 टी20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा थे. रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह आईपीएल में भी काफी सफल रहे. 

ट्वीट कर संन्यास का किया ऐलान 

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने ट्वीट कर फैंस को इसकी जानकारी दी. रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने एक नोट शेयर कर लिखा, 'अपने देश और अपने राज्य कर्नाटक का प्रतिनिध्त्व करना मेरे लिए सबसे ज्यादा सम्मान की बात रही. हालांकि, हर अच्छी चीज का अंत होता है और दिल में पूरे आभार के साथ, मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का फैसला किया है.'

2006 में किया भारतीय टीम में डेब्यू

रॉबिन उथप्पा ने साल 2006 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था. रॉबिन उथप्पा ने मध्यक्रम से लेकर ऊपरी क्रम तक लगभग हर ऑर्डर में बैटिंग की. उन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप में शिरकत की. एमएस धोनी की कप्तानी में जब टीम इंडिया पहली बार टी20 चैंपियन बना, तो उस जीत के नायकों में उथप्पा का नाम भी शामिल था.

करियर का सबसे बड़ा मैच
 
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने टीम इंडिया के लिए 46 वनडे और 13 टी20 मैच खेले थे. उन्होंने वनडे में 25.94 की औसत से 934 बनाए, वहीं टी20 में उन्होंने 24.9 की औसत से 249 रन जड़े थे. थप्पा के करियर का सबसे मैच  2007 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ था. ग्रुप स्टेज के इस मैच में उथप्पा ने 39 गेंदों में 50 रन बनाए, वहीं मैच टाई होने के बाद बॉल आउट से मुकाबले का नतीजा निकला और उथप्पा ने इसमें भी अहम भुमिका निभाई. 
 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
 

Trending news