Team India के इस खिलाड़ी के करियर पर लटकी तलवार! अब सेलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
Advertisement
trendingNow11228367

Team India के इस खिलाड़ी के करियर पर लटकी तलवार! अब सेलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

Team India: टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी का करियर अब 22 साल की उम्र में ही खत्म होता नजर आ रहा है. सेलेक्टर्स लगातार इस खिलाड़ी को नजरअंदाज कर रहे हैं. हर सीरीज में ये खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर रहता है.

Team India के इस खिलाड़ी के करियर पर लटकी तलवार! अब सेलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

Team India: टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी का करियर अब 22 साल की उम्र में ही खत्म होता नजर आ रहा है. सेलेक्टर्स लगातार इस खिलाड़ी को नजरअंदाज कर रहे हैं. हर सीरीज में ये खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर रहता है. अब इस खिलाड़ी ने सेलेक्टर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के करियर पर लटकी तलवार!

टीम इंडिया का ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शॉ हैं. टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ 26 जून और 28 जून को दो मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, लेकिन इस सीरीज में पृथ्वी शॉ को नहीं चुना गया.  

अब सेलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

पृथ्वी शॉ ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के पांच मैचों में तीन अर्धशतक ठोके थे, लेकिन फिर भी उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं दिया गया. पृथ्वी शॉ ने कहा, ‘मैंने कुछ (तीन) अर्धशतक जड़े हैं, लेकिन निश्चित तौर पर यह मेरे लिए पर्याप्त नहीं हैं और यहां तक कि अर्धशतक जड़ने के बाद किसी ने मुझे बधाई भी नहीं दी और आपको भी बुरा लगता है (मजाकिया लहजे में कहा).’

सिर्फ अपने बारे में नहीं सोचता 

पृथ्वी शॉ ने कहा, ‘कभी कभी ऐसा होता है लेकिन मुझे खुशी है कि मेरी टीम अच्छा कर रही है. मुंबई के कप्तान के रूप में मुझे यहां मेरे साथ आए सभी 21 खिलाड़ियों के बारे में सोचना होता है और सिर्फ अपने बारे में नहीं.’

क्रिकेट में हमेशा उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं

पृथ्वी ने कहा, ‘क्रिकेट और जीवन में हमेशा उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं और कभी ऐसा नहीं होता कि आप आगे ही बढ़ते रहें. इसलिए यह सिर्फ समय कि बात है कि मैं गेंदों को अच्छी तरह मारने लगूंगा और एक बार फिर बड़ी पारियां खेलूंगा, लेकिन अभी मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मेरी टीम अच्छा प्रदर्शन करे और मैं टीम के खेल का लुत्फ उठा रहा हूं.’

भारतीय टीम में वापसी के बारे में अभी नहीं सोच रहा

यह पूछने पर कि क्या राष्ट्रीय टीम में वापसी को वह तवज्जो नहीं देते? पृथ्वी ने कहा, ‘भारतीय टीम में वापसी के बारे में अभी मैं बिल्कुल भी नहीं सोच रहा. कप जीतना मेरा मुख्य उद्देश्य है और इसे जीतने के अलावा किसी और चीज के बारे में नहीं सोच रहा.’

Trending news