Team India Schedule: ब्लॉकबस्टर अक्टूबर के लिए हो जाइए तैयार, वर्ल्ड कप में खेलेगा भारत, पाकिस्तान से होगा महामुकाबला
Advertisement
trendingNow12454048

Team India Schedule: ब्लॉकबस्टर अक्टूबर के लिए हो जाइए तैयार, वर्ल्ड कप में खेलेगा भारत, पाकिस्तान से होगा महामुकाबला

Team India Schedule: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अक्टूबर का महीना काफी रोमांचक रहने वाला है. इसमें मेंस टीम के साथ-साथ विमेंस टीम भी कई अहम मुकाबले खेलेगी. हम उसकी तारीफ, समय और जगह के बारे में आपको यहां बता रहे हैं.

Team India Schedule: ब्लॉकबस्टर अक्टूबर के लिए हो जाइए तैयार, वर्ल्ड कप में खेलेगा भारत, पाकिस्तान से होगा महामुकाबला

Team India Schedule: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अक्टूबर का महीना काफी रोमांचक रहने वाला है. इसमें मेंस टीम के साथ-साथ विमेंस टीम भी कई अहम मुकाबले खेलेगी. एक तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी में मेंस टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेल रही है. दूसरी ओर, विमेंस टीम यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी कर रही है.

टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर नजर

मेंस और विमेंस टीम के शेड्यूल को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि अक्टूबर महीना भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ब्लॉकबस्टर होगा. टीम इंडिया की जून के बाद एक और वर्ल्ड कप जीतने पर होगी. इस बार महिला टीम से कमाल के प्रदर्शन की उम्मीद है. भारत 8 संस्करण में अब तक सिर्फ एक बार फाइनल में पहु्ंच पाया है. 2020 में उसे खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी. पिछली बार 2023 में टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

न्यूजीलैंड से पहला मैच, फिर पाकिस्तान से टक्कर

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी. यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. इसके बाद 6 तारीख को यहीं पाकिस्तान से भिड़ंत होगी. इस मैच का भारतीय फैंस को बेसब्री से इंतजार है. क्रिकेट हो या फुटबॉल, हॉकी हो या टेनिस, पाकिस्तान से भारत का मुकाबला हमेशा रोमांचक होता है और इसे लोग काफी एन्जॉय करते हैं. भारतीय महिला क्रिकेट अक्टूबर में सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप में ही खेलेगी. सेमीफाइनल में पहु्ंचने पर 17 या 18 अक्टूबर को खेलने का मौका मिलेगा. टूर्नामेंट का फाइनल 20 अक्टूबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें: Opinion: न्यू स्टाइल क्रिकेट में आपका स्वागत है! कानपुर में 2 छक्कों ने दिखा दिया टीम इंडिया का फ्यूचर

मेंस टीम के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती

मेंस टीम की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद 6 अक्टूबर को टी20 सीरीज शुरू होगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया 3 मैच खेलेगी. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ ही घरेलू मैदान पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी. पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा. उसके बाद दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे में आयोजित होगा.

ये भी पढ़ें: ​टीम इंडिया का गजनी कौन? रोहित शर्मा ने दिया मजेदार जवाब, जानकर हंस पड़ेंगे आप

अक्टूबर में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का शेड्यूल

तारीख खिलाफ मैच जगह समय
27 सितंबर- 1 अक्टूबर बांग्लादेश दूसरा टेस्ट कानपुर 9:30 AM
6 अक्टूबर बांग्लादेश पहला टी20 ग्वालियर 7:00 PM
9 अक्टूबर बांग्लादेश दूसरा टी20 दिल्ली 7:00 PM
12 अक्टूबर बांग्लादेश तीसरा टी20 हैदराबाद 7:00 PM
16-20 अक्टूबर न्यूजीलैंड पहला टेस्ट बेंगलुरु 9:30 AM
24-28  अक्टूबर न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट पुणे 9:30 AM
 
अक्टूबर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शेड्यूल
तारीख खिलाफ जगह समय
4 अक्टूबर न्यूजीलैंड दुबई 7:30 PM
6 अक्टूबर पाकिस्तान दुबई 3:30 PM
9 अक्टूबर श्रीलंका दुबई 7:30 PM
13 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया शारजाह 7:30 PM

Trending news