टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों का खत्म हुआ वनडे करियर! टीम के लिए बने नासूर
Advertisement
trendingNow11079764

टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों का खत्म हुआ वनडे करियर! टीम के लिए बने नासूर

टीम इंडिया (Team India) के 3 फ्लॉप खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका वनडे करियर साउथ अफ्रीका दौरे के साथ ही लगभग खत्म हो चुका है. अब इन 3 खिलाड़ियों के लिए वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में कोई जगह नहीं बनती है.

Team India

नई दिल्ली: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है. वनडे सीरीज में अपने से कम अनुभव वाली साउथ अफ्रीकी टीम से हारने के बाद टीम इंडिया पर सवाल उठ रहे हैं. टीम इंडिया (Team India) के 3 फ्लॉप खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका वनडे करियर साउथ अफ्रीका दौरे के साथ ही लगभग खत्म हो चुका है. अब इन 3 खिलाड़ियों के लिए वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में कोई जगह नहीं बनती है.

1. इस तेज गेंदबाज का पत्ता कटना तय

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े विलेन साबित हुए. इस खिलाड़ी का प्रदर्शन इतना घटिया रहा है कि टीम इंडिया को अपने से कम अनुभव वाली साउथ अफ्रीकी टीम से हार का सामना करना पड़ा है. पहले वनडे मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवर में 64 रन लुटा दिए थे. भुवनेश्वर कुमार को इस दौरान एक विकेट भी नहीं मिला. दूसरे वनडे मैच में भुवनेश्वर कुमार और भी महंगे साबित हुए. भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे वनडे मैच में 8 ओवर में 67 रन लुटाए जिसके कारण उनसे पूरे 10 ओवर का कोटा भी नहीं पूरा करवाया गया, क्योंकि उनकी खूब धुनाई हो रही थी. तीसरे वनडे मैच में तो भुवनेश्वर कुमार को टीम से ही बाहर कर दिया गया.  

भुवनेश्वर कुमार का अब वनडे करियर खत्म ही माना जा रहा है, क्योंकि अब उनकी जगह टीम इंडिया को दीपक चाहर जैसा खतरनाक तेज गेंदबाज मिल गया है. दीपक चाहर बेहतरीन तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी माहिर हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दीपक चाहर ने 34 गेंदों पर 54 रन ठोककर भारत को मैच जिताने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह फिनिश लाइन को पार नहीं कर पाए. भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है. भुवनेश्वर कुमार की गति भी कम हुई है. ऐसे में भुवनेश्वर कुमार अब कभी वनडे खेलते नजर नहीं आ सकते.

2. ये बल्लेबाज भी होगा टीम इंडिया से बाहर

भारत के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए भारतीय टीम में अब तक काफी उतार-चढ़ाव रहा है. श्रेयस अय्यर ने साल 2017 से ही इंटरनेशनल क्रिकेट में जगह बनाई है, लेकिन कुछ मौकों पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है तो कई बार उन्होंने निराश भी किया है. इन सबके बीच श्रेयस अय्यर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में पूरा मौका मिला. उन्हें तीनों ही मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन एक भी पारी में अय्यर ने अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया. वो तीन मैचों में 17,11 और 26 रन के साथ केवल 54 रन बना सके, जिससे अब नहीं लगता है कि वो वनडे में आने वाली सीरीज में जगह बना पाएंगे.

3. ये स्पिनर भी होगा टीम इंडिया से बाहर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन इतना घटिया रहा है कि इसी साउथ अफ्रीका दौरे के साथ ही उनका वनडे करियर खत्म माना जा रहा है. रविचंद्रन अश्विन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 वनडे मैचों में सिर्फ 1 विकेट लिया. तीसरे वनडे में वह प्लेइंग इलेवन में भी शामिल नहीं थे. टेस्ट और वनडे सीरीज दोनों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन के खराब प्रदर्शन ने तमिलनाडु के 35 साल के स्पिनर के विदेशी प्रदर्शन पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. 

2017 में अश्विन वनडे में टीम इंडिया की योजना से बाहर हो गए थे. वॉशिंगटन सुंदर इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे. वे आईपीएल के दूसरे चरण में भी नहीं खेल पाए थे. सुंदर की जगह ऑफ स्पिन विकल्प के तौर पर अश्विन को पहले टी20 और फिर वनडे टीम में शामिल किया गया. हालांकि, लगातार मौके मिलने के बाद भी वे सीमित ओवरों में प्रभावित नहीं कर पाए. अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो वनडे में सिर्फ एक ही विकेट ले सके. इस तरह के प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि अश्विन वनडे टीम से बाहर हो सकते हैं.

Trending news