क्या रोहित की वजह से वनडे सीरीज छोड़ने वाले थे कोहली? विराट ने राज पर से उठाया पर्दा
Advertisement
trendingNow11048222

क्या रोहित की वजह से वनडे सीरीज छोड़ने वाले थे कोहली? विराट ने राज पर से उठाया पर्दा

पिछले दो दिन से अटकलें लगाई जा रही थी कि कोहली और टेस्ट उपकप्तान रोहित के बीच सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. रोहित मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. रोहित के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद रिपोर्ट आई कि कोहली अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए वनडे सीरीज से आराम लेंगे.

Virat Kohli

मुंबई: टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े और अहम खुलासे किए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने इस अफवाह पर भी विराम लगाया कि वह रोहित की कप्तानी में खेलने से बचना चाहते थे. विराट कोहली ने कहा, ‘मैं चयन के लिए उपलब्ध था और मैं हमेशा चयन के लिए उपलब्ध हूं. मैंने BCCI से छुट्टी के लिए कभी संपर्क नहीं किया. मैं दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हूं और पहले भी उपलब्ध था.’

विराट ने राज पर से उठाया पर्दा

विराट कोहली ने कहा, ‘यह उन लोगों से पूछा जाना चाहिए जिन्होंने झूठ लिखा है. इस मुद्दे पर बीसीसीआई के साथ मेरा संवाद नहीं हुआ है कि मैं आराम करना चाहता हूं.’ पिछले दो दिन से अटकलें लगाई जा रही थी कि कोहली और टेस्ट उपकप्तान रोहित के बीच सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. रोहित मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. रोहित के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद रिपोर्ट आई कि कोहली अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए वनडे सीरीज से आराम लेंगे.

अफवाहों पर कोहली ने दिया ये रिएक्शन

ऐसा रोहित को वनडे और टी20 टीमों की कमान सौंपे जाने के बाद हुआ जिसकी जानकारी BCCI ने सीरीज के लिए टेस्ट टीम घोषित करते हुए दी थी. कोहली ने UAE में टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले घोषणा की थी कि वह इस टूर्नामेंट के बाद भारत की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. इस बारे में लगातार चल रही अटकलों के बारे में कोहली ने कहा, ‘बहुत सी चीजें जो बाहर होती हैं. वे अच्छी नहीं होती हैं और वे हमेशा वैसी नहीं होती जैसा कि कोई उम्मीद करता है.’

वनडे कप्तानी से हटाए जाने पर क्या बोले कोहली? 

कप्तानी से हटाए जाने के बाद मेरी बल्लेबाजी पर बहुत ज्यादा असर नहीं देखने को मिलेगा. जब भी मैं इंडिया के लिए खेलता हूं तो मैं अपना सबकुछ देता हूं. जिस तरह से मैं भारत के लिए वनडे में अपना योगदान देता था, उसी तरह से देता रहूंगा. मैं वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हूं और पहले भी उपलब्ध था. मैं वनडे के लिए भी उपलब्ध हूं और हमेशा ही खेलना चाहता हूं. मैंने बोर्ड से कभी भी ब्रेक की बात नहीं कही. भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा जिसके बाद तीन वनडे मैच खेले जाएंगे.

विराट कोहली ने इस बयान से चौंकाया

विराट कोहली ने कहा कि जब मैंने टी-20 कप्तानी छोड़ी, तो मैंने BCCI को बताया था कि मैं वनडे और टेस्ट में कप्तानी करना चाहूंगा, लेकिन सेलेक्टर्स ने बाद में अपने तरीके से फैसला लिया. विराट कोहली ने कहा, ' मैं वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्ध हूं. कुछ चीजें जो अतीत में सामने आईं कि मैं कार्यक्रमों में शामिल हो रहा था, ऐसी चीजें विश्वसनीय नहीं हैं. टेस्ट टीम के चयन से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया और पांच 5 चयनकर्ताओं ने बताया कि मैं वनडे टीम की कप्तानी नहीं करूंगा.' 

Trending news