अफ्रीका की बांग्लादेश पर जीत से बदली WTC पॉइंट्स टेबल, टीम इंडिया को कितना नुकसान?
Advertisement
trendingNow12486459

अफ्रीका की बांग्लादेश पर जीत से बदली WTC पॉइंट्स टेबल, टीम इंडिया को कितना नुकसान?

साउथ अफ्रीका ने सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश पर सात विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल भी बदल गई है. 

अफ्रीका की बांग्लादेश पर जीत से बदली WTC पॉइंट्स टेबल, टीम इंडिया को कितना नुकसान?

WTC Points Table 2025: भारत-ऑस्ट्रेलिया समेत टॉप टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं. एक तरफ टीम भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. पाकिस्तान की टीम अपने घर में इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खेल रही है. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम बांग्लादेश दौरे पर है, जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम ने जीत दर्ज कर ली. इस जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है.

साउथ अफ्रीका को मिला जीत का फायदा

साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश पर सात विकेट से जीत के दर्ज कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) स्टैंडिंग में खुद को चौथे स्थान पर काबिज कर लिया है. इस जीत के साथ प्रोटियाज ने अपने अंक-प्रतिशत में सुधार करते हुए 47.62 अंक हासिल किए, जिससे उन्हें न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंचने में मदद मिली.

क्या भारत को भी हुए नुकसान?

बांग्लादेश की हार के साथ उनका अंक-प्रतिशत गिरकर 30.56 हो गया और वे सातवें स्थान पर बने हुए हैं. हालांकि, इससे भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी भी स्टैंडिंग में टॉप-2 स्थानों पर बने हुए हैं. भारत 68.06 PCT के साथ टॉप पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 62.50 PCT के  साथ दूसरे नंबर पर है.

साउथ अफ्रीका की शानदार बॉलिंग

बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने अनुकूल परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को मात्र 106 रन पर ढेर कर दिया. कगिसो रबाडा, वियान मुल्डर और केशव महाराज ने तीन-तीन विकेट लिए. 

बांग्लादेश ने की वापसी लेकिन...

बांग्लादेश के स्पिनरों ने वापसी की, जिसमें तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन ने मिलकर सात विकेट लिए. हालांकि, काइल वेरिन के शानदार शतक और मुल्डर (54) और डेन पीट (32) के समर्थन से साउथ अफ्रीका ने 202 रन की मजबूत बढ़त हासिल की. तीसरी पारी में, रबाडा (6/46)की अगुआई में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने एक बार फिर दबदबा बनाया और बांग्लादेश को 112/6 पर रोक दिया. मेहदी हसन (97) ने निचले क्रम के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए कुल स्कोर को 307 तक पहुंचाया. 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली.

Trending news