भारत और पाकिस्तान दोनों देशों से क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटर्स, लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम शामिल
Advertisement
trendingNow11062633

भारत और पाकिस्तान दोनों देशों से क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटर्स, लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम शामिल

भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में क्रिकेट बहुत ही लोकप्रिय है. कई ऐसे क्रिकेटर्स रहे हैं, जिन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों की इंटरनेशनल टीम से क्रिकेट खेला है. 

File Photo

नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट को एक धर्म माना जाता है. सभी युवा भारतीय टीम से खेलना चाहते हैं. कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने भारत के साथ-साथ दूसरे देशों से भी क्रिकेट खेला है. इन क्रिकेटर्स में तीन क्रिकेटर ऐसे हैं, जिन्होंने भारत के साथ ही पाकिस्तान की टीम से क्रिकेट खेला है. आइए जानते हैं, उन धाकड़ क्रिकेटर्स के बारे में पाकिस्तान की तरफ से क्रिकेट भी खेला है. 

  1. इन क्रिकेटर्स ने खेला दो देशों से क्रिकेट 
  2. आमिर ने भारत और पाकिस्तान की तरफ से क्रिकेट खेला 
  3. अपने जमाने के रहे हैं धाकड़ खिलाड़ी 

1. गुल मोहम्मद 

गुल मोहम्मद (Gul Mohammad) का जन्म 15 अक्टूबर 1921 को हुआ. आजादी से पहले वह भारत के लिए क्रिकेट खेले, लेकिन बंटवारे के बाद वह पाकिस्तान चले गए. गुल ने भारत के लिए 1946 से 1952 के बीच 8 टेस्ट मैच खेले. 1956 में उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना एकमात्र क्रिकेट खेला. गुल ने अपने करियर में 9 टेस्ट मैचों में 205 रन बनाए. रणजी ट्रॉफी में विजय हजारे के साथ उनकी साझेदारी को आज भी याद किया जाता है.

fallback

2. अब्दुल हफीज कारदार 

अब्दुल हफीज कारदार (Abdul Hafeez Kardar) को पाकिस्तान क्रिकेट का जनक माना जाता है. वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पहले कप्तान भी थे. उन्होंने भारत के लिए 3 टेस्ट मैच और पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट मैच खेले. अपने करियर में उन्होंने 26 टेस्ट मैच में 927 रन बनाए और 21 विकेट भी चटकाए.  पाकिस्तान के लिए अपना पहला टेस्ट मैच अब्दुल ने भारत के खिलाफ ही खेला. 

fallback

3. आमिर ईलाही 

आमिर ईलाही (Amir Elahi) भारत और पाकिस्तान की तरफ से क्रिकेट खेलने वाले तीसरे क्रिकेटर थे. आमिर ने 1947 में भारत के लिए अपना एकमात्र टेस्ट खेला था. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के लिए 5 टेस्ट मैच खेले. उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चला और केवल 6 टेस्ट मैचों में उन्होंने 7 विकेट झटके और 82 रन बनाए. घरेलू क्रिकेट में वह खासे सफल रहे थे और वह बड़ौदा टीम के अहम खिलाड़ी थे.

fallback

Trending news