IND vs AUS: छठी बार जीत का झंडा गाड़ेगी टीम इंडिया, भारत के सूरमा करेंगे कंगारुओं को ढेर!
Advertisement
trendingNow12101285

IND vs AUS: छठी बार जीत का झंडा गाड़ेगी टीम इंडिया, भारत के सूरमा करेंगे कंगारुओं को ढेर!

Under-19 World Cup Final: अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है. भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई. दोनों टीमें तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने हैं.

 

IND vs AUS: छठी बार जीत का झंडा गाड़ेगी टीम इंडिया, भारत के सूरमा करेंगे कंगारुओं को ढेर!

India vs Australia, U-19 World Cup Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 11 फरवरी संडे को होना है. दोनों ही टीमें अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रही हैं. भारत ने टूर्नामेंट में अब तक खेले सभी 6 मैच जीते हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों में जीत मिली है, जबकि एक मैच पूरा नहीं हुआ था. ऐसे में दोनों टीमों की टक्कर फाइनल में जबरदस्त होने वाली है. भारत का इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में दबदबा रहा है. भारत ने 5 बारे अंडर-19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट अपने नाम किया है. खासकर इस बार की टीम इंडिया ने गजब का प्रदर्शन दिखाया है. इससे साफ है कि आसानी से भारत के शेर कंगारुओं को खिताब जीतने नहीं देंगे.

कप्तान का जमकर बोल रहा बल्ला

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की कप्तानी कर रहे उदय सहारन ने कमाल कर दिखाया है. उन्होंने न सिर्फ कप्तानी में बल्कि खुद की जिम्मेदारी निभाते हुए बल्ले से आग बरसी है. वह अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने अब तक खेले 6 मैचों में 60 से ऊपर की औसत के साथ 389 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक भी निकले हैं. साउथ अफ्रीकी के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में कप्तान ने सचिन धास के साथ पार्टनरशिप कर भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई.

नहीं थम रहे मुशीर

सरफराज खान के छोटे भरी मुशीर खान ने तो मानो सबको अपना मुरीद कर लिया है. मुशीर ने इस टूर्नामेंट में 6 मैचों में 2 सेंचुरी ठोक डाली. वह टूर्नामेंट के अब तक के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 67 से ऊपर की घातक औसत के साथ 338 रन बनाए हैं. 1 अर्धशतक भी उनके नाम है. ऐसे में मुशीर का फाइनल में बल्ला चला तो कंगारुओं से जीत छिन सकती है.

युवा 'सचिन' के तो क्या ही कहने

पिता ने महान सचिन तेंदुलकर के नाम पर बेटे का नाम 'सचिन' रखा. अब यह लड़का दुनिया को अपनी शानदार बल्लेबाजी से दीवाना बना रहा है. युवा सचिन धास अंडर-19 वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 6 मैचों में 70 से ऊपर की सबसे घातक औसत के साथ 294 रन ठोके हैं. 1 शतक और 1 अर्धशतक इस दौरान उनके बल्ले से देखने को मिला है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरी बार आमने-सामने

अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया का अभी तक दो बार आमना-सामना हुआ है. 2012 और 2018 में. दोनों ही बार भारत ने बाजी मारी है. 2012 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता था. वहीं, 2018 में भारत ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चैंपियन बना. यह तीसरा मौका है जब दोनों टीमें अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने हैं.

सौम्य पांडे कर रहे गेंद से कमाल

स्पिनर सौम्य पांडे ने इस टूर्नामेंट में अपनी शानदार घूमती गेंदों से बल्लेबाजों को नचाया है. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा 17 विकेट अब तक झटक चुके हैं. उनका इकॉनमी रेट भी इस दौरान बेहद शानदार रहा है. सौम्य ने 2.44 की इकॉनमी रेट से अब तक रन दिए हैं. ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का भी काल बन सकते हैं.

Trending news