Under 19 WC में धमाल मचाने वाला ये प्लेयर है CRPF जवान का बेटा, फाइनल में भी मचाई सनसनी
Advertisement
trendingNow11089866

Under 19 WC में धमाल मचाने वाला ये प्लेयर है CRPF जवान का बेटा, फाइनल में भी मचाई सनसनी

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच इस वक्त अंडर- 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि फाइनल में धमाल मचाने वाले रवि कुमार एक सीआरपीएफ जवान के बेटे हैं. 

 

फोटो (file)

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच इस वक्त अंडर- 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड की पारी पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रनों पर सिमट गई. इस मैच में रवि कुमार और राज बावा ने कमाल की गेंदबाजी की. लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि फाइनल में धमाल मचाने वाले रवि कुमार एक सीआरपीएफ जवान के बेटे हैं. 

रवि कुमार का कमाल 

इस मैच में गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कमाल की शुरुआत की है. टॉस हारकर गेंदबाजी करने आई टीम इंडिया ने पहले 4 ओवरों में ही इंग्लैंड को दो झटके दे दिए. और ये काम किसी और ने नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले रवि कुमार ने ही किया है. रवि ने इस मैच में 4 विकेट झटके. रवि अबतक इस टूर्नामेंट में 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा राज बावा ने इस मैच में 31 रन देकर 5 विकेट झटके. इंग्लैंड की ओर से जेम्स रेव ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए.

सीआरपीएफ जवान हैं रवि के पिता

बता दें कि अंडर 19 वर्ल्ड कप में कमाल दिखाने वाले रवि कुमार के पिता एक सीआरपीएफ जवान हैं. रवि के पिता की पोस्टिंग इस वक्त असम में है. आपको बता दें कि रवि कुमार बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलते हैं. लेकिन मूल रूप से ये खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं. ये पूरे देश के लिए बेहद गर्व की बात है कि एक सीआरपीएफ जवान का बेटा पूरी दुनिया में क्रिकेट के खेल से अपना नाम चमका रहा है. 

भारत सबसे सफल टीम

बता दें कि भारत अंडर 19 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम रही है. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को सर्वाधिक 4 बार अपने नाम किया है. इतना ही नहीं ये टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में लगातार चौथा फाइनल मुकाबला है. अब टीम इंडिया की नजरें अपना रिकॉर्ड पांचवां खिताब जीतने पर होंगी. वहीं इंग्लैंड 24 साल के बाद एक बार फिर से ये खिताब जीतना चाहेगी. इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को मात दी थी. वहीं भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचा.    

Trending news