Indian Team: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में सेलेक्टर्स ने एक स्टार विकेटकीपर को मौका दिया है. रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं.
Trending Photos
Indian Team: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से टेस्ट मैच खेलना है. इसके लिए टीम इंडिया पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुकी है. टीम इंडिया में एक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका मिला है. रोहित शर्मा की कप्तानी में इस प्लेयर का टेस्ट डेब्यू हो सकता है. जबकि विराट कोहली ने इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में चांस नहीं दिया था.
इस खिलाड़ी को मिला मौका
इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने केएस भरत को भी चुना है. ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में दिखाई नहीं दिए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा घरेलू क्रिकेट के स्टार केएस भरत को डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं. भरत की विकेटकीपिंग स्किल भी पंत से बढ़िया है.
कोहली ने नहीं दिया था मौका
केएस भरत को पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया में शामिल किया गया था. तब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे. उन्होंने भरत को प्लेइंग इलेवन में खिलाने की जहमत नहीं उठाई. जब ऋद्धिमान साहा चोट की वजह से बाहर हो गए. तब उन्हें मैदान पर उतारा गया और सब्सिट्यूट के तौर पर वह सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी बने. भरत के पास अपार प्रतिभा है. अगर उन्हें पंत की तरह ज्यादा मौके दिए जाएं, तो वह लंबी रेस के घोड़े शामिल हो सकते हैं.
आईपीएल में दिखाया था दम
केएस भरत (KS Bharat) ने आईपीएल (IPL) 2021 में आरसीबी टीम की तरफ से कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने 8 मैचों में 191 रन बनाए. इसी वजह से आईपीएल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल किया, लेकिन आईपीएल 2022 में उन्हें सिर्फ दो मैच ही खेलने का मौका मिला.
घरेलू क्रिकेट में बनाए रन
केएस भरत ने घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं. उन्होंने साल 2013 में आंध्र प्रदेश के लिए अपना डेब्यू किया था. भरत के आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं, कि वो बड़े मैचों के प्लेयर हैं, जब वह अपनी लय में हों तो उन्हें रोकना आसान नहीं है. उन्होंने 79 फर्स्ट क्लास मैचों में 4289 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 23 अर्धशतक लगाए. जबकि लिस्ट ए के 56 मैचों में 1721 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए.