Yuvraj Singh is Back, लगातार चार गेंदों में लगाए 6,6,6,6
Advertisement
trendingNow1865290

Yuvraj Singh is Back, लगातार चार गेंदों में लगाए 6,6,6,6

रायपुर (Raipur) के मैदान पर शनिवार के दिन रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 (Road Safety World Series 2021) में इंडिया लेजेंड्स (India Legends) और साउथ अफ्रीका लेजेंड्स (South Africa Legends) के बीच खेला गया.  इस मुकाबले ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने प्रदर्शन से हर क्रिकेट फैन का दिल जीत लिया. 

युवराज सिंह का तहलका (फोटो-Twitter)

नई दिल्ली:  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium) में भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के महान खिलाड़ियों को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी थी. यहां रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 का शानदार मैच खेला गया.

  1. युवराज सिंह ने मचाया धमाल
  2. लगातार 4 गेंदों पर 4 सिक्स
  3. तेंदुलकर ने भी दिखाया दम

इंडिया लेजेंड्स की जीत

साउथ अफ्रीका लेजेंड्स (South Africa Legends) ने टॉस जीतकर इंडिया लेजेंड्स (India Legends) को पहले बल्लेबाजी करने को कहा. भारत ने निर्धारित 20 ओवर में महज 3 विकेट खोकर 203 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. इसे जवाब में मेहमान टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर महज 148 रन ही बना सकी. भारत ने ये मैच 56 रन से जीत लिया.

यह भी पढ़ें- फील्डर की चालाकी पड़ गई पूरी टीम पर भारी, अंपायर ने दी ये सजा

 

युवराज का धमाका

इस मैच में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने महज 22 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 55 रन बना डाले. उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज जानडर डे ब्रुइन (Zander de Bruyn) के 18वें ओवर में  लगातार चार गेंदों में 4 छक्के जड़ दिए. गौरतलब है कि युवी ने साल 2007 में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के एक ओवर में 6 छक्के लगाकर वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचाया.

 

 

सचिन, यूसुफ ने भी दिखाया दम

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 37 गेंदों में 9 चौके और 1 सिक्स की मदद से शानदार 60 रन बनाए. इसके अलावा यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने 3 और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 2 विकेट हासिल किए. युवी को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड के लिए चुना गया.

VIDEO

Trending news