IND vs ENG 3rd Test: रोहित शर्मा मैदान पर अपनी हरकतों से हमेशा सुर्खियां बटोरते हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर भारत-इंग्लैंड के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन देखने को मिला, जब वह जडेजा को गेंदबाजी के दौरान कुछ कहते नजर आए.
Trending Photos
Rohit-Jadeja Viral Video: क्रिकेट मैच के बीच रोहित कई बार कुछ ऐसा करते हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. कभी मजाकिया अंदाज तो कभी गुस्से वाल वीडियो वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से शेयर हो रहा है. यह वीडियो भारत और इंग्लैंड के बीच जारी राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन का है, जब रवींद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे.
रोहित-जडेजा का वीडियो वायरल
रोहित-जडेजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, इंग्लैंड की पारी के दौरान भारतीय ऑलराउंडर जडेजा ने दो नो-बॉल फेंकी. यह पारी के 31वें ओवर में हुआ. इस बाएं हाथ के स्पिनर की दूसरी नो-बॉल के बाद पहली स्लिप पर खड़े भारतीय कप्तान ने कहा, जड्डू समझ ये टी20 है, इधर नो बॉल फेंकना अलाउड नहीं है.' रोहित की यह कहते हुए आवाज स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
— Dinda Academy (@academy_dinda) February 16, 2024
बेन डकेट की शानदार बल्लेबाजी
मैच की बात करें तो दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 207 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. बेन डकेट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 133 रन की नाबाद पारी खेली. तीसरे दिन डकेट, जो रूट के साथ बल्लेबाजी करने उतरेंगे. जो रूट 9 रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि, इंग्लैंड अभी भी 238 रन पीछे है. इससे पहले जब दिन का खेल शुरू हुआ तो पिछले दिन नाबाद रहे जडेजा (112 रन) और कुलदीप यादव (4 रन) ज्यादा देर बल्लेबाजी नहीं कर सके. डेब्यू मैच खेल रहे ध्रुव जुरेल (46 रन) और रविचंद्रन अश्विन (37 रन) के योगदान से भारत की पहली पारी 445 रन पर खत्म हुई. इंग्लैंड के मार्क वुड ने 4 विकेट झटके. रेहान अहमद को 2 और जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टली, जो रूट को 1-1 विकेट मिला. इंग्लैंड के दो विकेट मोहम्मद सिराज और अश्विन ने लिए.
पहले दिन भारत की रही शानदार बल्लेबाजी
इस मैच के पहला दिन दिन भारत के नाम रहा. रोहित शर्मा के 131 रन और जडेजा की नाबाद सेंचुरी से भारत ने 5 विकेट गंवाकर 326 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और 3 छक्के जड़े थे. इतना ही नहीं, डेब्यू टेस्ट खेल रहे 26 साल के सरफराज खान ने अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी से इंग्लिश गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. हालांकि, वह 62 रन बनाकर रन आउट हो गए. उनकी इस पारी में 9 चौके और 1 छक्का शामिल था. जडेजा (110 रन) और कुलदीप दिन (1 रन) का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे थे. टीम इंडिया को अगर इस मैच को जीत दर्ज करनी है तो तीसरे दिन इंग्लिश टीम को जल्द से जल्द ऑलआउट करना पड़ेगा.