IPL 2021: Virat Kohil के पास आखिरी मौका? इस साल चैंपियन नहीं बने तो छोड़नी पड़ेगी RCB की कप्तानी!
topStories1hindi988359

IPL 2021: Virat Kohil के पास आखिरी मौका? इस साल चैंपियन नहीं बने तो छोड़नी पड़ेगी RCB की कप्तानी!

आईपीएल में विराट कोहली (Virat Kohil) को बतौर कप्तान कामयाबी नहीं मिली है, वो अपनी टीम आरसीबी (RCB) को एक भी खिताब दिलाने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में बैंगलोर फ्रेंचाइजी कड़ा फैसला ले सकती है.

IPL 2021: Virat Kohil के पास आखिरी मौका? इस साल चैंपियन नहीं बने तो छोड़नी पड़ेगी RCB की कप्तानी!

नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohil) के भारतीय टीम की टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद अब इस बारे में चर्चा की जा रही है कि क्या कोहली को आरसीबी (RCB) की कप्तानी भी छोड़ देनी चाहिए क्योंकि आईपीएल में भी वर्कलोड किसी इंटरनेशनल इवेंट से कम नहीं होता है.


लाइव टीवी

Trending news