विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच क्यों हुआ था विवाद? सामने आई ये बड़ी वजह
Advertisement
trendingNow11146318

विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच क्यों हुआ था विवाद? सामने आई ये बड़ी वजह

विराट कोहली के साथ हुई इस बातचीत के बारे में विनोद राय ने अनिल कुंबले से भी बात की और इसके बारे में उन्होंने अपनी किताब में भी जिक्र किया है. विनोद राय ने लिखा, 'कुंबले के साथ मेरी लंबी बातचीत हुई थी. जिस तरह से इस मामले को सामने लाया गया था, उससे कुंबले काफी परेशान थे. कुंबले को लगा कि उनके साथ खराब बर्ताव किया गया.

Virat Kohli and Anil Kumble

नई दिल्ली: BCCI में प्रशासकों की समिति (COA) के पूर्व अध्यक्ष रह चुके विनोद राय ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के बीच विवाद को लेकर बड़ा खुलासा किया है. बता दें कि साल 2017 में पूर्व कप्तान विराट कोहली और तत्कालीन हेड कोच अनिल कुंबले के बीच विवाद हो गया था. इस घटना के बाद अनिल कुंबले ने सार्वजनिक रूप से भारतीय टीम के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था. विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, अब इस पर पूर्व COA अध्यक्ष विनोद राय ने बड़ा खुलासा किया है. 

  1. विनोद राय ने बड़ा खुलासा किया है
  2. साल 2017 में हुआ था कोहली-कुंबले विवाद 
  3. विवाद के बाद कुंबले ने दिया था इस्तीफा 

कोहली और कुंबले के बीच क्यों हुआ था विवाद?

विनोद राय ने अपनी किताब ‘नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैन’ में लिखा, 'कप्तान और टीम मैनेजमेंट के साथ हुई मेरी बातचीत में ये बताया गया कि अनिल कुंबले अनुशासन के मामले में बहुत ज्यादा सख्त थे. उनकी सख्ती की वजह से टीम के सदस्य उनसे ज्यादा खुश नहीं थे. मैंने इस बारे में विराट कोहली से बात की तो उन्होंने भी यह बात कही थी. विराट कोहली ने कहा था कि टीम के युवा सदस्य अनिल कुंबले के काम करने के तरीके से काफी डरे रहते थे.'

विनोद राय ने किया ये बड़ा खुलासा

विराट कोहली के साथ हुई इस बातचीत के बारे में विनोद राय ने अनिल कुंबले से भी बात की और इसके बारे में उन्होंने अपनी किताब में भी जिक्र किया है. विनोद राय ने लिखा, 'कुंबले के साथ मेरी लंबी बातचीत हुई थी. जिस तरह से इस मामले को सामने लाया गया था, उससे कुंबले काफी परेशान थे. कुंबले को लगा कि उनके साथ खराब बर्ताव किया गया. कुंबले को लगता था कि टीम में अनुशासन और प्रोफेशनलिज्म लाना कोच की जिम्मेदारी होती है और सीनियर होने के नाते खिलाड़ियों को उनकी सोच का सम्मान करना चाहिए था.'

कुंबले ने चीजों को अपने तक रखा

राय ने कहा, ‘कुंबले ने भी अपनी तरफ से चीजों को अपने तक रखा और किसी भी मुद्दे पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी. यह ऐसी स्थिति से निपटने का सबसे परिपक्व और सम्मानजनक तरीका था, जो इसमें शामिल सभी पक्षों के लिए अप्रिय हो सकता था.' बता दें कि साल 2017 में विराट कोहली के साथ हुए विवाद के बाद अनिल कुंबले को कोच पद से इस्तीफा देना पड़ा था. अनिल कुंबले के साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली की बिल्कुल भी नहीं बन रही थी. 

Trending news