Virat Kohli: 'विराट' कीर्तिमान के साथ कोहली करेंगे IPL 2024 की शुरुआत! बन जाएंगे पहले भारतीय
Advertisement
trendingNow12156461

Virat Kohli: 'विराट' कीर्तिमान के साथ कोहली करेंगे IPL 2024 की शुरुआत! बन जाएंगे पहले भारतीय

आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही ही. ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से होनी है. विराट कोहली सीजन के शुरुआती मैच में ही एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं.

Virat Kohli: 'विराट' कीर्तिमान के साथ कोहली करेंगे IPL 2024 की शुरुआत! बन जाएंगे पहले भारतीय

Virat Kohli T20 Records: विराट कोहली, जिन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, वह एक और धांसू कीर्तिमान अपने नाम करने के बेहद करीब हैं. खास यह है कि अभी तक कोई भी भारतीय ऐसा नहीं कर सका है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने के बाद कोहली की आईपीएल में वापसी होगी. फैंस को भी उन्हें मैदान पर देखने का काफी इंतजार है. वहीं, कोहली अगर आगामी आईपीएल सीजन का टीम का ओपनिंग मैच खेलते हैं तो अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि कर लेंगे. वह इस बड़े मुकाम से सिर्फ 6 रन दूर हैं.

कोहली बनेंगे पहले 12 हजारी

दरअसल, विराट कोहली ने तीनों ही क्रिकेट फॉर्मेट में खूब रन बनाए हैं. वहीं, टी20 में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि करने से सिर्फ 6 रन दूर हैं. अगर कोहली आईपीएल के शुरुआती मैच में 6 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह टी20 फॉर्मेट में 12000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे. कोहली ने अभी तक 11194 रन बनाए हैं. इसमें से 4037 रन उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए हैं, जहां उनके नाम इतिहास में दुनिया भर में किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. वहीं, उनके नाम आईपीएल में कुल 7263 रन हैं.

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय 

विराट कोहली- 11194 रन
रोहित शर्मा - 11156 रन
शिखर धवन- 9465 रन
सुरेश रैना - 8654 रन
केएल राहुल- 7066 रन

दिग्गजों के क्लब में होंगे शामिल

कोहली क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गजों के क्ल्ब में शामिल हो जाएंगे, जो टी20 फॉर्मेट में 12000 या इससे ज्यादा रन का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे हैं. इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल के नाम हैं. उन्होंने 14562 रन बनाए हैं. वहीं, पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक 13360 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. कायरन पोलार्ड तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 12900 रन बनाए हैं.

टी20 में सर्वाधिक रन

क्रिस गेल - 14562 रन 
शोएब मलिक - 13360 रन
कायरन पोलार्ड- 12900 रन
एलेक्स हेल्स - 12225 रन
डेविड वार्नर - 12065 रन
विराट कोहली- 11194 रन

RCB के लिए ही खेल रहे कोहली

कोहली आईपीएल इतिहास के अब तक के सभी 16 सीज़न में एक ही टीम से खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. विराट 2008 से ही RCB के लिए ही खेल रहे हैं. कोहली के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने का रिकॉर्ड भी है. 2016 में, उन्होंने 973 रन बनाए थे, जो एक सीजन में किसी भी बल्लेबाजी द्वारा सर्वाधिक रन हैं. वहीं, कोहली इस टूर्नामेंट में 7 शतक जमा चुके हैं.

Trending news