विराट कोहली को लेकर सबसे बड़ी भविष्यवाणी, जल्द आने वाला है करियर का 71वां शतक
Advertisement
trendingNow11099288

विराट कोहली को लेकर सबसे बड़ी भविष्यवाणी, जल्द आने वाला है करियर का 71वां शतक

विराट कोहली के 71वें शतक का इंतजार क्रिकेट के हर एक फैन को है. इसी बीच विराट के बचपन के कोच ने एक विराट के शतक को लेकर एक बड़ी भविष्याणी कर दी है. 

फोटो (file)

नई दिल्ली: विराट कोहली के लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे हैं. विराट 2019 के बाद से शतक तो लगा ही नहीं पाए हैं. इसके अलावा विराट के हाथों से तीनों फॉर्मेट की कप्तानी भी जा चुकी है. अब विराट के 71वें शतक का इंतजार क्रिकेट के हर एक फैन को है. इसी बीच विराट के बचपन के कोच ने एक विराट के शतक को लेकर एक बड़ी भविष्याणी कर दी है. 

कब ठोकेंगे विराट शतक

विराट कोहली के बचपन के कोच राज कुमार शर्मा ने मंगलवार को कहा कि यह स्टार बल्लेबाज मानसिक रूप से बेहद सहज स्थिति में है और जल्द की शतक के सूखे को खत्म करेगा. कोहली नियमित रूप से अच्छी शुरुआत कर रहे हैं और अर्धशतक भी जड़ रहे हैं लेकिन पिछले दो साल से अधिक समय से अपने 70 अंतरराष्ट्रीय शतक के आंकड़े में इजाफा नहीं कर पाए हैं.

विराट के आंकड़े शानदार

कोहली की फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे हैं लेकिन राज कुमार का मानना है कि यह गैरजरूरी बातें हैं क्योंकि वह रन बना रहा है. राजकुमार ने पीटीआई से कहा, ‘मुझे लगता है कि जो लोग उसकी फॉर्म पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें उसके आंकड़े देखने चाहिए. इन्हें देखने के बाद वह उसकी आलोचना नहीं कर पाएंगे. शतक नहीं बन पा रहा है लेकिन वह 70 शतक जड़ चुका है. लोगों को यह महसूस करना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो वह अच्छा खेल रहा है और जल्द ही बड़ी पारी खेलेगा. वह काफी सकारात्मक और सहज है और हमें जल्द ही उससे बड़ी पारी देखने को मिलेगी.’

बचपन के कोच हैं राज कुमार

राज कुमार दिल्ली की टीम के भी कोच हैं और अभी रणजी ट्रॉफी टीम के साथ गुवाहाटी में हैं. कोहली की तरह पश्चिमी दिल्ली के ही रहने वाले यश धुल को अंडर-19 विश्व कप में खिताबी जीत के दौरान भारत की अगुआई करने के बाद पहली बार दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है. इस 19 वर्षीय खिलाड़ी ने भले ही लंबे समय से लाल गेंद का मुकाबला नहीं खेला हो लेकिन राज कुमार को लगता है कि वह चुनौती के लिए तैयार है. गुरुवार को दिल्ली के पहले मुकाबले में उन्हें पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है.

Trending news