विराट कोहली (Virat Kohli) के फैन कुलदीप सिंघानिया (Kuldeep Singhania) कहना चाहते हैं कि टीम इंडिया (Team India) काफी मेहनत से फाइनल में पहुंची हैं, तो उन्हें हार के बाद गांलियां देना सही नहीं है.
Trending Photos
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) में 8 विकेट से करारी हार को लेकर टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) लगातार फैंस के निशाने पर हैं, लेकिन अब उन्हें एक तगड़े फैंस का सपोर्ट मिला है.
विराट कोहली (Virat Kohli) के एक फैन कुलदीप सिंघानिया (Kuldeep Singhania) ने टीम इंडिया (Team India) की बुराई करने वालों की जमकर क्लास लगाई है. साथ ही ओलोचकों से पूछा है कि 'क्या ये तरीका है आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट को ट्रीट करने का?'
यह भी पढ़ें- PAK दिग्गज ने कोहली पर कसा तंज, कहा- 'अगर टाइटल नहीं जीतेंगे, तो लोग आपको याद नहीं करेंगे'
कुलदीप सिंघानिया (Kuldeep Singhania) ने मिसाल देते हुए कहा कि, 'अगर आपने 12वीं की परीक्षा के लिए जीतोड़ मेहनत किया हो, लेकिन फाइनल एक्जाम में आप फर्स्ट की जगह सेकेंड आ जाएं, और आपके घर वाले आपकों गांलियां देनी शुरू कर दें तो आपको कैसा लगेगा?'
'फाइनलिस्ट के साथ ऐसा सलूक न करें'
कुलदीप सिंघानिया (Kuldeep Singhania) कहना चाहते हैं कि टीम इंडिया (Team India) काफी मेहनत से फाइनल में पहुंची हैं, तो उन्हें हार के बाद गांलियां देना सही नहीं है. कुलदीप ने कहा कि 'जो सलूक आप अपने लिए पसंद नहीं करते वैसा व्यवहार अपनी टीम के साथ कैसे कर सकते हैं, जरा सोचिए.'