विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तान में टीम इंडिया एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. फिर चाहे वो चैंपियंस ट्रॉफी 2017 (Champions Trophy 2017) का फाइनल हो, या वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का सेमीफाइनल या फिर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final).
Trending Photos
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) में हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. अब पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट (Salman Butt) ने भी कमेंट किया है.
एक कप्तान भले ही कितने ही द्वीपक्षीय सीरीज जीत जाए. भले ही सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का भी रिकॉर्ड उसके नाम हो, लेकिन एक महान कप्तान की पहचान इस बात से होती है कि उनसे कितनी बड़ी ट्रॉफियां अपनी झोली में डाली है. विराट इस मामले में काफी अनलकी साबित हुए हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तान में टीम इंडिया एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. फिर चाहे वो चैंपियंस ट्रॉफी 2017 (Champions Trophy 2017) का फाइनल हो, या वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का सेमीफाइनल या फिर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final).
विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में बात करते हुए सलमान बट (Salman Butt) ने कहा, 'आप बेहतरीन कप्तान हो सकते हैं, लेकिन अगर आप टाइटल नहीं जीतेंगे तो लोग आपको याद नहीं करेंगे. अपका के पास अच्छी रणनीती हो सकती है, लेकिन मुमकिन है कि आपके बॉलर्स उसके मुताबिक गेंदबाजी न कर पाएं, इसलिए आपके साथ किस्मत का होना भी जरूरी है.'
सलमान बट (Salman Butt) ने दूसरी मिसाल देते हुए कहा, 'कई बार ऐसा हो सकता है कि आप अच्छे कप्तान न हों, लेकिन आपकी टीम काफी बेहतरीन है और आप बड़ा खिताब जीत लेतें हैं, तो आप अच्छे कप्तान नहीं हो जाएंगे, लेकिन दुनिया के लिए अच्छा कैप्टन वही है जो बड़ा टूर्नामेंट जीते.'
सलमान बट ने आगे कहा, 'विराट कोहली ने कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता, न ही उन्होंने कभी आईपीएल जीता. वो टॉप क्लास क्रिकेटर हैं, उनकी बॉडी लैंग्वेज कमाल की है और वो आक्रामक हैं. उनका एनर्जी लेवल ही अलग है, वो मैदान में आते हैं तो अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं, लेकिन कप्तान को शांत होना चाहिए उग्र नहीं.'
सलमान बट बोले, 'आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) के दौरान हम सुन रहे थे कि ये लड़ाई आग (विराट) और बर्फ (विलियमसन) की है. कई टॉप क्लास कैप्टन जिन्होंने टाइटल जीता है वो ज्यादातर नाजुक मौकों पर कूल रहे हैं. विराट हाव-भाव वाले शख्स हैं, अगर वो जीत जाते हर कोई उनकी वाहवाही करते.'