विराट कोहली ने आईपीएल में एक से एक यादगार पारियां खेली हैं, लेकिन एक मौका ऐसा भी आया था जब वो घायल थे, फिर भी शतक लगा डाला.
Trending Photos
नई दिल्ली: आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर 2020 से यूएई (UAE) में होने जा रहा है. आईपीएल के साथ ही सभी भारतीय क्रिकेटर्स काफी लंबे समय बाद मैदान पर खेलते नजर आएंगे. इस आईपीएल सीजन में अगर फैन्स सबसे अधिक किसी एक भारतीय बल्लेबाज को खेलते देखने के लिए बेकरार हैं तो वह हैं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli). कोहली ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी से सबको अपना मुरीद बनाया है. आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले विराट कोहली के लिए एक मैच ऐसा आया था, जब हाथ में 10 टांके होने के बाबजूद विराट कोहली ने 100 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें- इस क्रिकेटर के रूम पार्टनर बने थे धोनी, फर्श पर साथ बैठकर खाते थे खाना
साल 2016 का आईपीएल पूरी तरह से विराट कोहली की बल्लेबाजी के नाम रहा था. कोहली ने इस सीजन के 16 मैच में आईपीएल इतिहास के सबसे अधिक 973 रन बनाए थे. लेकिन उससे पहले किंग कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक मैच में अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान चोट लग गई थी. जिस वजह से उनके बाएं हाथ की हथेली पर 10 टांके आए थे. उसके बाद विराट कोहली की अगुवाई में आरसीबी को अपने घरेलू मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध मुकाबला खेलना था.
सबको लग रहा था कि घायल कोहली शायद ही किंग्स इलेवन पंजाब के सामने खेलने उतरें. बारिश के कारण बैंगलौर और पंजाब के इस मैच को 15-15 ओवर किया था. विराट कोहली को इस मैच में कुछ और ही मंजूर था और विराट ने इस 15 ओवर के गेम में ही सैंकड़ा जड़ इतिहास रच दिया. इसके अलावा विराट कोहली ने सेंचुरी पूरी करने के बाद इशारा करते हुए यह भी बता दिया कि शेर जब घायल होता तब और भी घातक होता है.
इस शतक के साथ एक आईपीएल सीजन में 4 शतक लगाने का अनूठा रिकॉर्ड कोहली ने कायम किया. विराट कोहली ने अपनी इस पारी में 50 गेंदों में 12 चौके और 8 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए. आलम यह रहा है कि रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की ओर से 15 ओवर 212 रनों के लक्ष्य को पंजाब की टीम हासिल नहीं कर पाई और 82 रनों से मैच हार बैठी.