World Cup 2023 News: ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप मैच में तहलका मचाकर रख दिया. ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 128 गेंदों पर नाबाद 201 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
Trending Photos
World Cup 2023 News: ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप मैच में तहलका मचाकर रख दिया. ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 128 गेंदों पर नाबाद 201 रनों की विस्फोटक पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल ने 21 चौकों और 10 छक्कों से सजी अपनी इस पारी से अफगानिस्तान की टीम को तहस-नहस करके रख दिया. ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी ये पारी बेहद मुश्किल हालात में खेली. बल्लेबाजी के दौरान ग्लेन मैक्सवेल दौड़ नहीं पा रहे थे और कई बार वह भागने की कोशिश में गिरते उठते भी रहे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
विराट कोहली ने ग्लेन मैक्सवेल को बताया 'सनकी'
लंगड़ाते हुए भी ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखी और एक टांग पर खड़े होकर चौके और छक्के जड़ने जारी रखे. ग्लेन मैक्सवेल की ये पारी उस नाजुक मौके पर आई जब ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट महज 91 रन के कुल स्कोर पर ही गिर गए थे. ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के जबड़े से असंभव सी जीत को छीन लिया. ग्लेन मैक्सवेल की इस ऐतिहासिक पारी के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना रिएक्शन दिया है. विराट कोहली ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ग्लेन मैक्सवेल को मजेदार अंदाज में बधाई दी है.
सोशल मीडिया पर अचानक इस पोस्ट ने मचाया तहलका
विराट कोहली ने ग्लेन मैक्सवेल की नाबाद 201 रनों की विस्फोटक पारी पर रिएक्शन देते हुए लिखा, 'सिर्फ तुम ही ऐसा कर सकते थे. सनकी ग्लेन मैक्सवेल.' विराट कोहली की इस इंस्टा स्टोरी को ग्लेन मैक्सवेल ने खुद शेयर किया है. बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली दोनों ही आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए क्रिकेट खेलते हैं. विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त हैं. मैक्सवेल 128 गेंद में 201 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया. मैक्सवेल के दाहिने पैर में मोच आ गई थी और कई बार मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा, लेकिन इन सबके बावजूद उन्होंने अनहोनी को होनी कर दिया.