विराट कोहली को विस्डन ने दशक के 5 बेस्ट क्रिकेटर में किया शामिल, ऐसे की तारीफ
topStories1hindi615570

विराट कोहली को विस्डन ने दशक के 5 बेस्ट क्रिकेटर में किया शामिल, ऐसे की तारीफ

Cricketers of Dacade: विज्डन ने विराट कोहली इस दशक के पांच बेस्ट क्रिकेटर में शामिल कर जमकर तारीफ की है. 

विराट कोहली को विस्डन ने दशक के 5 बेस्ट क्रिकेटर में किया शामिल, ऐसे की तारीफ

लंदन: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को विज्डन (Wisdon) ने दशक के अपने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में शामिल किया है. कोहली के अलावा इसमें स्टीव स्मिथ (Steve Smith), डेल स्टेन (Dale Steyn), एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और इलाइज पेरी (Ellyse Perry) के नाम हैं. विज्डन ने विराट की तारीफ भी की है. विराट इसके अलावा विज्डन की टेस्ट और वनडे टीम में शामिल किए जा चुके हैं. 


लाइव टीवी

Trending news