Virat Kohli: विराट कोहली बने T20 क्रिकेट के नए बादशाह, रोहित शर्मा को पीछे कर बनाए ये डबल रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow11408505

Virat Kohli: विराट कोहली बने T20 क्रिकेट के नए बादशाह, रोहित शर्मा को पीछे कर बनाए ये डबल रिकॉर्ड

Virat Kohli vs Pakistan: विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. अपनी इस पारी के दम पर वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. 

Twitter

Virat Kohli In T20 World Cup: भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली हमेशा ही विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. एशिया कप 2022 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार शतक लगाया था. इसके बाद वह फॉर्म में लौट आए हैं और इसका नजारा हम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ देख चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलते हुए विराट कोहली ने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. आइए जानते हैं, इनके बारे में. 

T20 क्रिकेट के बने बादशाह 

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. कोहली के नाम अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3794 रन हो गए हैं, जबकि रोहित शर्मा 3741 रनों के साथ दूसरे नंबर पर विराजमान हैं. कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शतक लगाया है. 

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन 

विराट कोहली-3794
रोहित शर्मा-3741
मार्टिन गुप्टिल-3531

टी20 वर्ल्ड कप में बनाया ये रिकॉर्ड 

पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलने के साथ ही विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. टी20 वर्ल्ड कप में कोहली ने महज 20 पारियों में 927 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 851 रनों के साथ भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं. उनके बाद तीसरे नंबर पर युवराज सिंह हैं, जिनके नाम 593 रन दर्ज हैं. युवराज सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. 

टी20 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन 

विराट कोहली-927 रन
रोहित शर्मा-851 रन
युवराज सिंह-593 रन
MS धोनी-529 रन

भारतीय टीम को जिताए कई मैच 

विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है. वह पाकिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण के खिलाफ रन बना सकें. उन्होंने भारत की तरफ से तीनों ही फॉर्मेट में 71 शतक लगाए हैं. उनकी क्लासिक बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news