खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को मिला सहारा, सपोर्ट में भारतीय बल्लेबाजी कोच
Advertisement
trendingNow11097957

खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को मिला सहारा, सपोर्ट में भारतीय बल्लेबाजी कोच

भारत के स्टार बल्लेबाज काफी दिनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं,लेकिन भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ चिंतित नहीं है 

File Photo

कोलकाता:  भारत के स्टार बल्लेबाज काफी दिनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. भारतीय फैंस काफी दिनों से उनके 71 वें शतक का इंतजार कर रहे हैं. लंबे समय से विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ चिंतित नहीं है और उन्होंने सोमवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में वह फॉर्म में जरूर लौटेंगे .

  1. खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली 
  2. वेस्टइंडीज के खिलाफ होगी टी20 सीरीज 
  3. अफ्रीकी दौरे पर किया था खराब प्रदर्शन 

खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली 

पिछले महीने तीनों प्रारूपों में कप्तानी से विदा लेने वाले कोहली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 8.6 की औसत से 26 रन ही बना सके. भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि कोहली नेट्स पर अच्छा खेल रहे हैं और उन्हें नहीं लगता कि वह फॉर्म में नहीं हैं. उन्होंने बुधवार को ईडन गार्डंस पर शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले मीडिया से बातचीत में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वह खराब फॉर्म में है. वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका लेकिन इसे लेकर कोई चिंता नहीं है.’

दो साल से नहीं जड़ पाए हैं शतक 

विराट कोहली कोहली ने पिछले दो साल में इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं जड़ा है. आखिरी बार नवंबर 2019 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दिन रात के टेस्ट में शतक बनाया था.राठौड़ ने कहा, 'वह नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है. मुझे यकीन है कि टी20 श्रृंखला में वह बड़ी पारी खेलेगा.' यह सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए अहम है और राठौड़ ने यकीन जताया कि उनके बल्लेबाज आस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा, 'बल्लेबाजी में कोई समस्या नहीं है. सभी बल्लेबाज उन हालात में अच्छा खेलने में सक्षम है. हम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप पर फोकस करके तैयारी कर रहे हैं. कुछ खिलाड़ी चोटिल है और जब तक सभी फिट नहीं हो जाते, उनकी भूमिकाओं के बारे में कुछ कहना कठिन होगा.’

साउथ अफ्रीका दौरे पर किया था खराब प्रदर्शन 

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नाकामी के बाद मध्यक्रम के खराब प्रदर्शन के लिये राठौड़ की आलोचना हुई थी । उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि टी20 और वनडे में मध्यक्रम का प्रदर्शन कभी चिंता का विषय नहीं था.अहमदाबाद में विकेट पेचीदा थी, लेकिन शुरूआती विकेट गंवाने के बाद श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और पंत ने मध्यक्रम में अच्छी बल्लेबाजी की.’

 

Trending news