टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2020 में लगातार गेंदबाजी की है, ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दोनों खिलाड़ियों को सीमीत ओवर की सीरीज के कुछ मैचों के दौरान आराम देना चाहते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते गुरुवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वनडे और टी-20 सीरीज में कुछ चुनिंदा मैच ही खेलेंगे ताकि अगले महीने से शुरू होने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खुद को तैयार रख सकें. भारत आज से मेजबान ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा. इसके बाद टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भी हिस्सा लेगी.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले वनडे की पूर्वसंध्या पर कहा, " वो आईपीएल 2020 (IPL 2020) में पूरे सीजन खेले हैं और लय के साथ बॉलिंग की है. इन दोनों गेंदबाजों के वर्कलोड को मैनेज करना और उन्हें ब्रेक देना अहम है ताकि युवाओं को खेलने का मौका मिल सके.'
यह भी पढ़ें- BCCI ने किया खुलासा, Rohit Sharma IPL के बाद UAE से Mumbai क्यों आ गए थे?
विराट ने आगे कहा, 'आप यह देखना चाहते हैं कि लोग अलग-अलग हालात पर कैसे रिएक्शन देते हैं. आप वर्कलोड को मैनेज करना चाहते हैं, युवाओं को मौका देना चाहते हैं ताकि एक संतुलित टीम बनाई जा सके. इसलिए गेंदबाजों के वर्कलोड को मैनेज करना हमारे लिए अहम है.'
कोहली ने कहा, 'मैंने उन चीजों पर चर्चा की है ताकि युवाओं को मौका दिया जाए. वो खेलने के लिए उत्सुक और इंतजार कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए एक बेहतरीन जगह है. ये उनके लिए अपने खुद के खेल के बारे में कुछ नया सीखने, आत्मविश्वास को बढ़ाने और इसे एक अलग स्तर पर ले जाने का मौका है. उनके लिए विकास करना अहम है और हमारे लिए उन्हें मौका देना जरूरी है.'
(इनपुट-आईएएनएस)