विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद BCCI का पहला रिएक्शन, इस बयान से मच गया तहलका
Advertisement
trendingNow11071700

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद BCCI का पहला रिएक्शन, इस बयान से मच गया तहलका

विराट कोहली को हाल ही में भारतीय टी-20 और वनडे टीम की कप्तानी से अलग होना पड़ा था, अब उन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है. 

File Photo

नई दिल्ली: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़कर हलचल मचा दी. इससे पहले विराट कोहली टी20 और वनडे टीम की कप्तानी भी छोड़ चुके हैं. अपनी कप्तानी में कोहली ने कई बड़े कारनामे किए हैं. उनके कप्तानी छोड़ते ही बीसीसीआई की तरफ से बड़ा बयान आया है. 

  1. कोहली ने छोड़ी कप्तानी 
  2. सीरीज हार से टूटा दिल 
  3. शानदार कप्तान रहे हैं कोहली

बीसीसीआई ने किया ये बड़ा बयान 

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से विराट कोहली को बधाई दी है और लिखा है कि वह भारतीय टेस्ट टीम को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर ले गए. उन्होंने 68 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की और 40 जीत के साथ भारत के सबसे सफल कप्तान रहे. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं. 

 

आया ये हैरान करने वाला बयान 

भारतीय कप्तान विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद एक चैनल से बात करते हुए  बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल से बात की और धूमल ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा, 'बीसीसीआई  या चयनकर्ताओं की ओर से कोहली पर इस्तीफे का कोई दबाव नहीं था. ये फैसला सही है या गलत, नहीं कह सकते. ये उनका फैसला है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए. वह अगले 2-3 साल तक कप्तान रह सकते थे.' जबकि कोहली ने फैसला सीरीज हारने के बाद के बाद लिया है. 

 

तीसरे सबसे सफल कप्तान 

विराट कोहली  जीत के हिसाब से तीसरे सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे, जिन्हो.ने 20 से अधिक टेस्ट में कप्तानी की. स्टीव वॉ ने 57 में से 41 टेस्ट जीते जबकि रिकी पोंटिंग ने 77 में से 48 टेस्ट जीते. कोहली की कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 टेस्ट जीते. वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान हैं. 

धोनी और शास्त्री को दिया धन्यवाद

विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने के साथ ही ट्विटर पोस्ट में कोच रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने आगे लिखा, ‘रवि भाई और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद जो इस गाड़ी का इंजिन रहे जो टेस्ट क्रिकेट में लगातार आगे बढ़ती रही. सभी ने इसमें अपना योगदान दिया.' धोनी के बारे में उन्होंने लिखा, ‘आखिर में एम एस धोनी को बहुत धन्यवाद जिन्होंने बतौर कप्तान मुझ पर भरोसा किया और मुझे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने में सक्षम पाया.'

सीरीज हारी टीम इंडिया 

टीम इंडिया ने सेंचुरियरन (Centurion) के सुपरस्पोर्ट्स पार्क (SuperSport Park) में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 113 रन की शानदार जीत हासिल की और सीरीज 1-0 की बढ़त बनाई, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम जोहानिसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स (Wanderers) और केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स (Newlands) में लगातार 2 मुकाबला हार गई और सीरीज 2-1 से गंवा दी. इस करारी हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का कड़ा फैसला लिया.

Trending news