Virat Kohli: अब खतरे में विराट कोहली के शतकों का ये रिकॉर्ड, हाथ धोकर पीछे पड़ा ये PAK क्रिकेटर
Advertisement
trendingNow11215842

Virat Kohli: अब खतरे में विराट कोहली के शतकों का ये रिकॉर्ड, हाथ धोकर पीछे पड़ा ये PAK क्रिकेटर

Virat vs Babar: विराट कोहली के शतकों का एक बड़ा रिकॉर्ड खतरे में आ गया है. एक PAK क्रिकेटर ये रिकॉर्ड अपने नाम करने से 3 कदम ही दूर है. विराट कोहली अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं. उन्होंने दुनिया के हर कोने में रन बनाए हैं. 

Photo (ICC)

Babz Azam vs Virat Kohli target विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम (Babar Azam) मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हमेशा एक शानदार जंग देखने को मिलती है. बाबर के पास विराट के मुकाबले कम अनुभव है, लेकिन वे विराट के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. अब विराट का एक और रिकॉर्ड खतरे में आ गया है.

खतरे में विराट के शतकों का ये रिकॉर्ड

बाबर आजम (Babar Azam) वनडे क्रिकेट में विराट से काफी आगे चल रहे हैं. वे आए दिन विराट कोहली का कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं. बाबर आजम के पास अब सबसे तेज 20 वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. फिलहाल ये कारनामा विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम है.

वनडे में सबसे तेज 20 शतक

विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे क्रिकेट की 133 पारियों में 20 शतक पूरे किए थे, ये अभी तक सबसे तेज 20 शतक लगाने का रिकॉर्ड है, लेकिन बाबर आजम (Babar Azam) ने 86 पारियों में ही 17 शतक जड़ दिए हैं. बाबर आजम (Babar Azam) वनडे क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में विराट से काफी तेजी से आगे चल रहे हैं. वे इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने से 3 शतक ही दूर हैं.

हाल ही में किया ये कारनामा 

बाबर आजम (Babar Azam) ने हाल ही में बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. ये रिकॉर्ड बाबर से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के ही नाम था. कोहली ने बतौर कप्तान 17 पारियों में 1000 रन बनाए थे. वहीं बाबर आजम ने केवल 13 पारियों में ये कारनामा अपने नाम किया.

Trending news