Virat Kohli: विराट कोहली के नाम है T20 वर्ल्ड कप में ये बड़ा रिकॉर्ड, 15 सालों से नहीं तोड़ सका कोई प्लेयर
Advertisement
trendingNow11394780

Virat Kohli: विराट कोहली के नाम है T20 वर्ल्ड कप में ये बड़ा रिकॉर्ड, 15 सालों से नहीं तोड़ सका कोई प्लेयर

Virat Kohli Record In T20 World Cup: विराट कोहली अपनी आतिशी बैटिंग के लिए फेमस हैं. टी20 वर्ल्ड कप में उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिसे पिछले 15 सालों से कोई बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है. 

Twitter

Team India T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 इस बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शुरू हो रहा है. भारतीय टीम इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. भारत के पास खतरनाक बल्लेबाजों की फौज है, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. टीम इंडिया के सुपस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम टी20 वर्ल्ड कप में एक ऐसा रिकॉर्ड, जो पिछले 15 साल से कायम है और इसे कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है. 

विस्फोटक बैटिंग में माहिर 

विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में होती है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को ढेरों मैच जिताए हैं. जब वह क्रीज पर होते हैं तब तक टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित होती है. ICC टूर्नामेंट्स में विराट कोहली का बल्ला हमेशा से ही जमकर बोलता है. पिछले एक दशक से वह टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. 

Virat Kohli के नाम है ये रिकॉर्ड 

विराट कोहली साल 2012 से ही टी20 वर्ल्ड कप में भाग ले रहे हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब दो बार अपने नाम किया है. उन्होंने साल 2014 के विश्व कप में कुल 319 और साल 2016 में 273 रन बनाए थे. दोनों ही बार टीम इंडिया विश्व कप नहीं जीत पाई थी. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में कोहली 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब जीतने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. पिछले 15 सालों में कोई दूसरा बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया है. 

ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज 

भारत की तरफ से विराट कोहली टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. पहले नंबर पर रोहित शर्मा काबिज हैं. कोहली ने कुल 21 मैच में 129.60 की स्ट्राइक रेट और 76.81 की बेहतरीन औसत से 845 रन बनाए हैं. वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और कप्तान रोहित शर्मा को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news