VVS Laxman ने पंत को बचाने वाले बस ड्राइवर को किया सेल्यूट, कहा-हम आपके कर्जदार हैं सुशील जी
Advertisement
trendingNow11508686

VVS Laxman ने पंत को बचाने वाले बस ड्राइवर को किया सेल्यूट, कहा-हम आपके कर्जदार हैं सुशील जी

Bus Driver Save Rishabh Pant Life: भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने ऋषभ पंत को बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर की तारीफ की है. पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Twitter

VVS Laxman On Bus Driver Save Rishabh Pant Life: भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रुड़की में कार दुर्घटना में घायल हो गए. कार डिवाइडर से टकरा गई, इसके कुछ देर बाद ही कार में आग गई. उस दौरान हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर सुशील कुमरा ने पंत को जलती हुई कार से बाहर निकाला और एम्बुलेंस को फोन कर अस्पताल पहुंचाने में मदद की. सुशील अगर सही समय पर वहां नहीं पहुंचते तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी. अब इसके बाद सोशल मीडिया पर सुशील कुमार को देवदूत बनाया गया. भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने सुशील कुमार की तारीफ की है. 

लक्ष्मण ने कही ये बात 

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने ऋषभ पंत को बचाने वाले ड्राइवर सुशील कुमार की तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'ऋषभ पंत को जलती हुई कार से दूर ले जाने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार को मेरा आभार. उन्होंने पंत को चादर में लपेटा और एंबुलेंस बुलाई. आपकी निस्वार्थ सेवा के लिए हम आपके बहुत ऋणी हैं सुशील जी.'

पंत की कार हुआ एक्सीडेंट 

ऋषभ पंत दुबई से लौटे थे और अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए वह दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. लेकिन झपकी आने की वजह से उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद सुशील कुमार ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला, कुछ ही देर बाद कार में आग लग गई. पंत के माथे पर दो कट हैं और उनके घुटने में चोट लगी है. उनके अंगूठे, एड़ी, कलाई और पीठ पर चोट आई है उन्हें वापसी में 6 से 8 महीने का समय लग सकता है. 

भारत को जिताए कई मैच 

ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने भारत के लिए 33 टेस्ट में पांच शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2,271 रन बनाए हैं. 30 वनडे मैचों में 835 रन और  66 टी20 मैचों में 987 रन जड़े हैं. वह ताबड़तोड़ बैटिंग करने में माहिर प्लेयर हैं. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को सीरीज जिताई थी. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news