IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है, तो फैंस का रोमांच चरम पर रहता है. वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा, जब 14 अक्टूबर को ये दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीम आमने-सामने होंगी.
Trending Photos
India vs Pakistan, ODI World Cup-2023 : भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी किसी मैदान पर क्रिकेट मैच होता है, तो फैंस का रोमांच चरम पर रहता है. अब 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) खेला जाएगा. पाकिस्तान टीम इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत पहुंच चुकी है. 14 अक्टूबर को ये दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीम आमने-सामने होंगी. इससे पहले पाकिस्तान के एक दिग्गज ने बड़ा बयान दिया है.
भारत है पाकिस्तान से बेहतर
महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) ने वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम को पाकिस्तान से बेहतर बताया है. उन्होंने ऐसा टीम इंडिया की तैयारियों को देखते हुए कहा. बता दें कि भारतीय टीम ने हाल में एशिया कप (Asia Cup-2023) जीता था, जिस टूर्नामेंट में पाकिस्तान भी शामिल रहा. कोलंबो में सुपर 4 मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 228 रन के विशाल अंतर से टीम इंडिया ने पराजित भी किया.
पाकिस्तान को बता दिया कमजोर
विश्व कप में भारत का सामना अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा. वकार यूनिस ने कहा कि दोनों ही टीम पर दबाव होगा. यूनिस ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि भारत बनाम पाकिस्तान बड़ा मैच होगा, जो सभी मुकाबलों पर भारी पड़ता है. जब आप अहमदाबाद में खेलते हो तो आपको खुद पर संयम बनाए रखना होता है. इसलिए सिर्फ कमजोर पाकिस्तानी टीम ही दबाव में नहीं होगी बल्कि भारत पर भी दबाव होगा.’
नसीम की गैर मौजूदगी से दिक्कत
उन्होंने कहा, ‘स्टेडियम में दर्शकों को देखते हुए भारत भी दबाव में होगा. दोनों टीमें दबाव में होंगी. अगर हम टीम के प्रदर्शन के आधार पर बात करें तो भारत निश्चित रूप से बेहतर टीम है.’ यूनिस ने आगे कहा, ‘अगर मैं पाकिस्तान के बारे में बात करूं तो इस बार टीम इतनी मजबूत नहीं है, नसीम शाह की अनुपस्थिति सबसे बड़ा झटका है क्योंकि नसीम और शाहीन (अफरीदी) नई गेंद से एक दूसरे के पूरक हुआ करते थे.’
हसन के लिए नहीं होगा आसान
इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब 800 विकेट लेने वाले वकार ने कहा, 'हालांकि हसन अली को उनकी जगह शामिल किया गया है, वह काफी अनुभवी हैं और बीते समय में काफी अच्छे प्रदर्शन दे चुका है लेकिन मुझे लगता है कि अचानक से आकर इस तरह के बड़े मंच पर प्रदर्शन करना उसके लिए आसान नहीं होगा.'