IPL में Virat Kohli की कप्तानी में इन प्लेयर्स ने मचाया कोहराम, बने सबसे बड़े मैच विनर!
Advertisement
trendingNow11053080

IPL में Virat Kohli की कप्तानी में इन प्लेयर्स ने मचाया कोहराम, बने सबसे बड़े मैच विनर!

विराट कोहली ने आईपीएल की कप्तानी छोड़ दी है, लेकिन उनकी कप्तानी में खेलकर कई खिलाड़ी मैच विनर बने हैं और इन खिलाड़ियों ने अपनी जगह टीम इंडिया में पक्की कर ली है. 

File Photo

नई दिल्ली: आईपीएल (IPL)  भारतीय युवाओं के लिए एक ऐसा मंच हैं, जहां वो बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह पक्की कर सकते हैं. यहां उन्हें पैसा और शोहरत दोनों ही चीजें मिलती है. विराट कोहली 2013 से ही आईपीएल में आरसीबी (RCB)  के कप्तान थे. आईपीएल उनकी कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों ने धमाकेदार खेल दिखाकर टीम इंडिया में अपनी जगह मजबूत कर ली.  आइए जानते हैं, उन युवाओं के बारे में जिन्होंने आईपीएल में कोहली की कप्तानी में जलवा बिखेर कर टीम इंडिया में पैर जमाए हैं. 

  1. अगले साल होगा आईपीएल मेगा ऑक्शन 
  2. विराट कप्तानी में मैच विनर बने ये खिलाड़ी 
  3. चहल हैं शानदार गेंदबाज 

1. मोहम्मद सिराज 

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)  ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में अपनी एक अलग ही जगह बना ली है. ये प्लेयर साल 2018 से ही आरसीबी की तरफ से खेल रहा है और अपने धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से सिराज ने टीम इंडिया में जगह पक्की कर ली है. सिराज की घातक गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाज भी खौफ खाते हैं. सिराज ने भारत के लिए 10 टेस्ट मैचों में भारत के लिए 33 विकेट हासिल किए हैं और विराट कोहली की कप्तानी में अपने करियर को संवारा है. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी गेंदबाजी की थी और भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे थे. 

fallback

2. वॉशिंगटन सुंदर 

वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) आईपीएल (IPL) में आरसीबी (RCB) की तरफ से खेलते हैं. वह विराट कोहली के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं. सुंदर ने कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया है. वह 2018 से ही रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का हिस्सा हैं. वह अपनी धाकड़ बल्लेबाजी और तूफानी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.  उन्होंने भारतीय टीम के लिए 26 टी20, 1 वनडे और 4 टेस्ट मैच खेले हैं.

 

fallback

3. युजवेंद्र चहल 

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) 2014 से ही आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं. इस खिलाड़ी ने अपने दम पर आरसीबी की टीम को कई मैच जिताए हैं. वहीं, चहल कुछ ही गेंदों में मैच का नक्शा बदलने के लिए जाने जाते हैं. इस खिलाड़ी ने आरसीबी के लिए 114 मैचों में 139 विकेट लिए हैं. वहीं, विराट कोहली की कप्तानी में ये खिलाड़ी मैच विनर बनकर उभरा है. चहल ने भारत के लिए 56 वनडे मैचों में 96 विकेट और 50 टी20 मैचों में 64 विकेट हासिल कर लिए हैं. उनकी जादुई गेंदों के सभी दीवाने हैं. 

fallback

4.  हर्षल पटेल

आईपीएल 2021 की ये गेंदबाज खोज रहा है. इस गेंदबाज ने ऐसी घातक गेंदबाजी की, जिसे खेलने में बड़े से बड़े बल्लेबाजों के भी पसीने छूट गए. जी हां हम बात कर रहे हैं हर्षल पटेल की. आरसीबी की तरफ से खेलने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे, उन्होंने सीजन के 15 मैचों में 32 विकेट हासिल किए थे. उनकी धीमी गति की गेंदों पर विकेट लेने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं और वो दोनों तरफ से स्विंग गेंदबाजी कर सकते हैं. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था. जहां उन्होंने इस मौके को बखूबी भुनाया और शानदार गेंदबाजी करके सभी का दिल जीत लिया. हर्षल पटेल 2012 से 2017 तक और फिर 2021 में आरसीबी की टीम से जुड़े थे. इसी साल उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिला था. 

fallback

Trending news