8 मैच.. 14 विकेट, महीनेभर में सनसनी बना भारतीय ऑलराउंडर, ICC के खास अवॉर्ड के लिए हुआ नॉमिनेट
Advertisement
trendingNow12369980

8 मैच.. 14 विकेट, महीनेभर में सनसनी बना भारतीय ऑलराउंडर, ICC के खास अवॉर्ड के लिए हुआ नॉमिनेट

India vs Sri Lanka: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कई युवा प्लेयर्स को आजमाया गया. जुलाई का महीना खिलाड़ियों के लिए गोल्डन चांस साबित हुआ. कोई इस महीने फेल हुआ तो किसी ने मौके पर चौका लगाकर सेलेक्टर्स की नजरों में जगह बना ली. इनमें से एक नाम भारतीय युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का है, जिनका नाम आईसीसी की प्लेयर ऑफ द मंथ की नॉमिनेशन लिस्ट में आ चुका है. 

 

Trending Photos

Team India

ICC Player of the Month: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कई युवा प्लेयर्स को आजमाया गया. जुलाई का महीना खिलाड़ियों के लिए गोल्डन चांस साबित हुआ. कोई इस महीने फेल हुआ तो किसी ने मौके पर चौका लगाकर सेलेक्टर्स की नजरों में जगह बना ली. इनमें से एक नाम भारतीय युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का है, जिनका नाम आईसीसी की प्लेयर ऑफ द मंथ की नॉमिनेशन लिस्ट में आ चुका है. सुंदर ने जिम्बाब्वे दौरे से लेकर श्रीलंका दौरे तक अपने हरफनमौला प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. 

जिम्बॉब्वे दौरे पर कमाल प्रदर्शन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे का दौरा किया जहां 5 टी20 मैच खेले गए. शुभमन गिल की कप्तानी में सुंदर को पहले ही मुकाबले से मौका मिला. वाशिंगटन सुंदर ने 5 टी20 मैच की सीरीज में 8 विकेट अपने नाम किए. साथ ही बड़ी कंजूसी भरी गेंदबाजी की. इसके बाद उन्हें श्रीलंका दौरे पर भी वनडे और टी20 दोनों सीरीज के लिए चुन लिया गया. लंका दौरे पर सुंदर ने एक टी20 मैच खेला जिसमें 2 विकेट अपने नाम किए साथ ही 25 रन भी बनाए. इसके बाद अभी तक दो वनडे मुकाबलों में सुंदर ने 4 विकेट ले लिए हैं, साथ ही दोनों मैच में मिलाकर 20 रन भी ठोके. 

इंग्लैंड के युवा गेंदबाज का भी नाम

इंग्लैंड के गस एटकिन्सन को भी नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल किया गया है. दिग्गज जेम्स एंडरसन के विदाई मैच में उन्होंने अपना डेब्यू किया था. अपने पहले ही टेस्ट मैच में युवा गेंदबाज ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो आसानी से टूटता नहीं दिख रहा है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले मैच में कुल 12 विकेट झटक दिए. इस दौरान उन्होंने दोनों पारियों में 5-5 विकेट अपने नाम किए थे. 

चार्ली कैसन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्कॉटलैंड के चार्ली कैसन के लिए भी जुलाई का महीना बेहतरीन साबित हुआ. उन्होंने ओमान के खिलाफ वनडे मैच में 21 रन देकर 7 विकेट  झटके. चार्ली कैसन ने साउथ अफ्रीका के स्टार पेसर कगिसो रबाडा के 9 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया. अब चार्ली कैसन वनडे डेब्यू में सबसे ज्यादा विकेट लने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने डेब्यू मैच की पहली ही दो गेंदो पर दो विकेट अपने नाम किए.

Trending news