IPL 2024: 'इससे अच्छा संन्यास..' धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले का पूर्व ओपनर ने किया विरोध, कह दी बड़ी बात
Advertisement
trendingNow12169747

IPL 2024: 'इससे अच्छा संन्यास..' धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले का पूर्व ओपनर ने किया विरोध, कह दी बड़ी बात

IPL 2024: आईपीएल 2024 के उद्घाटन मुकाबले में कुछ ही घंटो का समय बचा हुआ है. चेन्नई और आरसीबी की टीमें चेपॉक में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन इस महामुकाबले से पहले धोनी ने कप्तानी छोड़ फैंस को हैरान कर दिया था. भारतीय टीम के पूर्व ओपनर ने भी उनके फैसले का विरोध किया है. 

 

IPL 2024: 'इससे अच्छा संन्यास..' धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले का पूर्व ओपनर ने किया विरोध, कह दी बड़ी बात

CSK vs RCB: आईपीएल 2024 के उद्घाटन मुकाबले में कुछ ही घंटो का समय बचा हुआ है. चेन्नई और आरसीबी की टीमें चेपॉक में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन इस महामुकाबले से पहले धोनी ने कप्तानी छोड़ फैंस को हैरान कर दिया था. भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने भी उनके फैसले का विरोध किया है. इसके अलावा दिग्गज माइकल वॉन ने चेन्नई के भविष्य को लेकर चिंता जताई है. 

 क्या बोले वसीम जाफर

वसीम जफर ने इएसपीएन क्रिकइंफो पर कहा, 'मुझे लगता है सबसे ज्यादा मतलब होता जब धोनी टीम में नहीं होते, मतलब वे रिटायर हो चुके होते. इससे किसी की भी कप्तानी का करियर काफी आसान हो जाता. यदि धोनी टीम के साथ होंगे, ऐसे में किसी भी कप्तान का काम काफी मुश्किल हो जाता है. कप्तान कोई भी फैसला ले तो धोनी इससे खुश हैं या नहीं. क्या उनको वो फैंसले पसंद आ रहे हैं या नहीं. यही वजह है कि मुझे लगता है कि धोनी टीम में नहीं होते तो कप्तानी का काम किसी के लिए आसान होता.'

माइकल वॉन ने जताई चिंता

पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने भी धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर चेन्नई को नीचे ढकेल दिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि धोनी के कप्तान न होने से चेन्नई की क्षमता 20 प्रतिशत कम हो गई है. गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई की टीम आरसीबी को टक्कर देने के लिए तैयार है. अब देखना होगा कि गायकवाड़ चेपॉक में टीम की बादशाहत बरकरार रखते हैं या आरसीबी ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में कामयाब होती है. 

सीएसके ने जीती 5 ट्रॉफी

साल 2008 यानि आईपीएल के पहले सीजन में धोनी ने चेन्नई की कमान संभाली थी. इसके दो साल बाद उन्होंने लगातार दो बार येलो आर्मी को खिताबी जीत दिलाई. धोनी की कप्तानी में टीम कुल 11 बार फाइनल में पहुंची. जिसमें से 5 बार टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की है. अब देखना दिलचस्प होगा कि धोनी के युग के समापन के बाद चेन्नई कैसा प्रदर्शन करती नजर आती है. 

Trending news