Hardik Pandya के बेटे Agastya को गोद में उठाने पर Wasim Jaffer ने लिए KL Rahul के मजे
Advertisement
trendingNow1872326

Hardik Pandya के बेटे Agastya को गोद में उठाने पर Wasim Jaffer ने लिए KL Rahul के मजे

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने केएल राहुल (KL Rahul) को ट्रोल किया है, लेकिन इशारो-इशारों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के भी मजे लिए हैं, जिन्होंने साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया टूर (Australia Tour) के दौरान बेबीसिटिंग (Babysitting) की थी.

वसीम जाफर और केएल राहुल (फाइव फोटो)

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) अक्सर अपने मजाकिया और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अब उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के मजे लिए हैं, लेकिन ऋषभ पंत भी निशाने पर आ गए हैं.

  1. वसीम जाफर ने केएल राहुल को किया ट्रोल
  2. राहुल ने हार्दिक के बेटे को गोल में उठाया
  3. पंत ने टिम पेन के बेटे को गोद लिया था

रवि शास्त्री ने शेयर की टीम फोटो

टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सदस्यों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'टीम जो एक साथ रहती है. चाहे बबल के साथ या बिना बबल के. नतीजे आते जाते रहते हैं जिसे दूसरे फॉलो करते हैं. खूबसूरत पुणे में एक शानदार दिन.'

 

 

 

जाफर ने लिए केएल राहुल के मजे

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, देखो कैसे केएल राहुल (KL Rahul) बेबी अगस्त्य (Agastya) को गोद में लिए हुए हैं. भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज है हमेशा भरोसेमंद बेबीसिटर (Babysitter) होते हैं. 

 

पंत ने की थी 'बेबीसिटिंग

वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इशारों-इशारों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी ट्रोल किया है. साल 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया टूर (Australia Tour) के दौरा टिम पेन (Tim Paine) की पत्नी बोनी पेन (Bonnie Paine) ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'बेस्ट बेबीसिटर ऋषभ पंत.'

 

fallback

 

 

Trending news